India U19 team match schedule in U19 world cup 2026: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से जिम्बाब्वे में होगी और फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 41 मैच खेले जाएंगे। 16 टीमों के 4 ग्रुप में बांंटा गया है और इंडिया अंडर 19 टीम को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, और यूएसए के साथ रखा गया है।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में उतरेगी इंडिया अंडर19

इंडिया अंडर 19 टीम आईसीसी के इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने अब तक 5 बार अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और आखिरी बार इस टीम ने चैंपियन बनने का गौरव साल 2022 में हासिल किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने इस खिताब को 2000, 2008, 2012 और 2018 में जीता था। अब आयुष के पास भारत को छठी बार चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका है।

रोहित शर्मा बने नंबर 1, वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इतने 6 उनके नाम; टूटा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी सबकी नजरें

आयुष की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीजन में तीन लीग मैच खेलेगी और सभी लीग मैच खत्म होने के बाद सुपर सिक्स के मैच खेले जाएंगे। सुपर सिक्स राउंड समाप्त होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस सीजन में भारतीय युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी की पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि वो भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।

भारत को लगा झटके पर झटका, ऋषभ पंत के बाद अब ये दिग्गज ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर

भारत के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम के लीग मैचों की बात करें तो ये टीम अपना पहला लीग मैच 15 जनवरी को बुलावायो में यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत का सामना 17 जनवरी को बांग्लादेश के साथ होगा और ये मैच भी बुलावायो में ही खेला जाएगा जबकि आयुष की टीम अपना तीसरा लीग मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और ये मैच भी बुलावायो में ही खेला जाएगा। भारत के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे से खेले जाएंगे।

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19- 15 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से
इंडिया अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19- 17 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से
इंडिया अंडर 19 बनाम न्यूजीलैंड अंडर 19- 24 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से

नोट- ग्रुप मुकाबले समाप्त होने के बाद सुपर सिक्स के मैचों के शेड्यूल के बारे में तस्वीर साफ होगी।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।