AI Picks India U19 playing 11 for U19 World Cup 2026: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडिया ने अब तक 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और उनकी नजर छठी बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करने पर होगी।

इस बार वर्ल्ड कप कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं जो खिताब की प्रबल दावेदार हैं। इस बार इंडिया को ग्रुप बी में यूएसए, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश जैसी टीमों के साथ रखा गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत सुपर सिक्स में तो पहुंच जाएगा, लेकिन असली परीक्षा आयुष की टीम की सुपर सिक्स में ही होगी जहां भारत का मुकाबला अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर टीमों के साथ होगा।

एआई ने चुनी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम के लिए हर मैच अहम होगा और उसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी। अब इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसका चयन एआई ने किया। एआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत की जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया है वो काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है और ये टीम किसी को भी कड़ी टक्कर देने का दम रखती है।

एआई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को चुना है जबकि तीसरे नंबर पर एरोन जॉर्ज को जगह दी जो पिछले कुछ मैचों में ही भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथ नंबर पर बैटिंग क्रम में उप-कप्तान विहान मलहोत्रा को जगह दी गई जबकि पांचवें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को जगह दी गई।

सुंदर-कृष्णा बाहर, इन दो खिलाड़ियों की एंट्री; न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

एआई ने अपनी प्लेइंग इलेवन तीन ऑलराउंडर वेदांत त्रिवेदी, मोहम्मद एनान और किशन कुमार सिंह को जगह दी। इसमें वेदांत तेज गेंदबाजी जबकि एनान स्पिन ऑलराउंडर हैं। आर एस अंबरीश को टीम में बतौर विशेषज्ञ स्पिनर चुना गया जबकि इस टीम में दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान को बतौर तेज गेदबाज शामिल किया गया।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एआई द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), एरोन जॉर्ज, विहान मलहोत्रा (उप-कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, मोहम्मद एनान, किशन कुमार सिंह, आर एस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, कनिष्क चौहान।

कोहली के साथ 37 वर्ष 67 दिन की उम्र में हुआ कुछ ऐसा कि टूटा गावस्कर का यह रिकॉर्ड; धोनी-गंभीर को भी पछाड़ा