जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से अंडर 19 विश्व कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान आयुष म्हात्रे संभालते नजर आएंगे, लेकिन हर किसी की नजरें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होगी। सूर्यवंशी ने जिस तरह आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरने के बाद से छाप छोड़ेगी, उसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
भारत ने रोका न्यूजीलैंड का विजय रथ, लगातार 9 वनडे जीत के बाद हारी कीवी टीम; विराट कोहली बने हीरो
वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में ही कई ऐसे बड़े कारनामे अभी तक कर दिए हैं जो शायद कोई इस उम्र में नहीं कर पाता। अब आगामी अंडर 19 विश्व कप में उनके निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड होने वाले हैं। वह अगर यह तीनों रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो शिखर धवन, डेवाल्ड ब्रेविस और सरफराज खान को पीछे छोड़ देंगे। अब जानते हैं कि आखिर क्या हैं वह तीनों रिकॉर्ड:-
1- अंडर 19 विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के
बिहार के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी स्टाइल का हर कोई कायल है। वह अपने 80-90 प्रतिशत रन बाउंड्री यानी चौके-छक्कों से बटोरते हैं। ऐसे में आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप के संस्करण में अगर वह 19 छक्के लगा देते हैं तो वह डेवाल्ड ब्रेविस को पीछे छोड़ देंगे। अभी एक अंडर 19 विश्व कप एडिशन में सबसे ज्यादा 18 छक्कों का रिकॉर्ड ब्रेविस के नाम है जो उन्होंने 2022 में बनाया था।
2- अंडर 19 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट
अंडर 19 विश्व कप के एक संस्करण में अभी तक सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने 2004 अंडर 19 विश्व कप में 93.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट के किस एक सीजन में किसी प्लेयर का बेस्ट स्ट्राइक रेट है। वैभव की बात करें तो वह 150 के स्ट्राइक रेट से नीचे खेलते नहीं हैं। ऐसे में इस बार यह रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है।
3- अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो भारतीय अंडर 19 टीम के लिए दो विश्व कप खेलने वाले सरफराज खान के नाम सबसे ज्यादा 566 रन दर्ज हैं। वैभव सूर्यवंशी अगर अंडर 19 विश्व कप 2026 में 567 रन बनाते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। टीम इंडिया अगर फाइनल तक पहुंची तो 7 मैच वैभव को कम से कम खेलने को मिल सकते हैं।
