भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के खिलाफ वडोदरा पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। दरअसल, बीते शनिवार को पुलिस ने उनके घर छापेमारी की थी जिसमें उनके आवास से 1 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई थी। पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया है कि अरोठे के प्रतापगंज आवास से 1 करोड़ की नकदी बैग में भरी हुई मिली।

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी

पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, “पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने जब अरोठे के घर छापा मारा तो 1 करोड़ रुपए कैश मिला। अरोठे से जब इसके बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसीलिए यह नकदी सीज कर ली गई।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी हुई थी। हमें घर से 1 करोड़ की नकदी मिली।

पुलिस ने दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तुषार अरोठे के घर यह नकदी उनके बेटे ऋषि के अपार्टमेंट से आई थी। ऋषि पर पहले से क्रिकेट में सट्टेबाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि तुषार के अलावा उनके दो सहयोगियों के पास से भी 38 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों सहयोगियों को CRPC की धारा 102 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

अरोठे 2019 में हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि अप्रैल 2019 में वडोदरा क्राइम ब्रांच ने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान कथित सट्टेबाजी के आरोप में शहर के एक स्थानीय कैफे से अरोठे सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी थी। बड़ौदा के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अरोठे उस समय मुख्य कोच थे जब भारतीय महिला टीम 2017 में विश्व कप फाइनल में पहुंची थी, जिससे उन्हें दो साल का विस्तार मिला।