सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे एशेज टेस्ट में दो साल बाद कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम में वापसी की है। पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर को कोरोना संक्रमित ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया। उन्होंने इस टेस्ट में वापस लौटते ही शानदार शतक लगा दिया जिसे देख उनकी पत्नी बेटी को गोदी में लेकर उछल पड़ीं।

सिडनी में खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 117 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कमबैक किंग कहे जाने वाले उस्मान ख्वाजा ने दो साल बाद वापसी करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 पार पहुंचाने में मदद की।

201 गेंद पर जब ख्वाजा ने 3 रन पूरे करते हुए अपना शतक पूरा किया तब उनकी पत्नी रैचल का रिएक्शन सामने आया। वीडियो में रैचल अपनी बेटी को गोद में लेकर उछलती नजर आईं। 45वें टेस्ट मैच में उन्होंने अपना 9वां टेस्ट शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ उनका ये दूसरा शतक है।

ख्वाजा से शादी के लिए रैचल ने अपनाया था इस्लाम

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा और रैचल मेक्लेलन ने 2018 में शादी की थी। रैचल एक ऑस्ट्रेलियाई महिला थीं कैथेलियन इसाई धर्म की थीं। वहीं ख्वाजा पाकिस्तान में जन्मे इस्लामिक क्रिकेटर हैं। दोनों ने 2016 में एक दूसरे से सगाई की थी। वे अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से शादी के लिए रैचल ने इस्लाम अपनाया था। दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैचल ने बताया था कि उन्होंने ख्वाजा की मदद से इस्लामा को जाना-समझा और फिर खुद ही इसमें शामिल होने का फैसला लिया।

मौजूदा एशेज सीरीज की बात करें तो पहले तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 3-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। सिडनी में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 416 रन पर 8 विकेट गंवाकर घोषित कर दी। ख्वाजा 137 रन बनाकर हाई स्कोरर रहै। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं।