एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त वापसी कराने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 126 रन पर नाबाद हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन रहा। ख्वाजा के साथ एलेक्स कैरी भी अर्द्धशतक बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 82 रन पीछे है। शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उस्मान ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उनकी बेटी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पापा की गोद में नजर आई।

बेटी को गोद में लेकर ख्वाजा ने की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पोस्ट डे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस्मान ख्वाजा सुर्खियों में बने रहे। पूरे पीसी के दौरान उनकी बेटी अपने पापा की गोद में ही रही। ख्वाजा ने भी बेटी को गोद में लेकर पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को चौंका दिया। इस क्यूट से मूमेंट को हर किसी ने सराहा। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बच्ची ने ख्वाजा को काफी तंग भी किया, लेकिन ख्वाजा पूरी पीसी में बेटी को लेकर बैठे रहे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

ख्वाजा की बेटी का नाम है आयशा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस्मान ख्वाजा की बेटी आयशा ने अपने पिता की गोद से उतरने से इनकार कर दिया था। 3 साल की आयशा पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ न कुछ करती हुई नजर आई। ख्वाजा ने बेटी को संभालने के साथ-साथ मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले ही ख्वाजा ने मीडिया से कहा था कि आयशा के होने की वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय छोटा हो सकता है।

ख्वाजा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो आयशा ने अपने पापा से अपनी छोटी बहन आयला के बारे में पूछा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि बेबी आयला यहां नहीं है, वह मम्मी के पास है हम 2 मिनट में उनके पास जाएंगे। मुझे अभी बात करने दो। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयशा ने ख्वाजा को बार-बार डिस्टर्ब भी किया।