जापान की नाओमी ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर यूएस ओपन (US OPEN 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया है। ओसाका दूसरी बार यूएस ओपन चैंपियन बनी हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में यह टाइटल अपने नाम किया था। ओवरऑल ग्रैंड स्लैम की बात करें तो ओसाका का यह तीसरा खिताब है। वो पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल भी जीती थीं। ओसाका ने न्यूयॉर्क के आर्थुर एश स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेले गए फाइनल में अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हरा दिया।
22 साल की ओसाका ने 31 साल की अजारेंका को पहले सेट में हारने के बाद हराया। अजारेंका ने पहला सेट 26 मिनट में 6-1 से अपने नाम कर लिया था। उन्होंने सेमीफाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था। ओसाका के खिलाफ जिस तरह उन्होंने तेजी से पहला सेट जीता उससे लगा कि वो आसानी से मैच जीत लेंगी, लेकिन अगले सेट में ओसाका ने मैच पलट दिया। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी अजारेंका शुरू में 2-0 से आगे थीं, लेकिन उनकी लीड ज्यादा देर तक नहीं रही। इसके बाद ओसाका ने तीसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर मैच जीत लिया।
Two great champions. pic.twitter.com/yne1ieawg9
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
How the was won
R1: def Doi
R2: def Giorgi
R3: def Kostyuk
R4: def #14 Kontaveit
QF: def Rogers
SF: def #28 Brady
F: def Azarenka pic.twitter.com/xSbDPBcdSa— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
ओसाका जब मैच खेलने के लिए कोर्ट पर उतरीं तो वे मास्क पहनी हुई थीं। उस पर तामिर राइस का नाम लिखा था। 12 साल के तामिर राइस की मौत पुलिस की गोली से 2014 में अमेरिका के ओहियो में हुई थी। इस जापानी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के हर मैच में अलग-अलग नामो के मास्क पहने हैं। वे नस्लवाद के खिलाफ लगातार मुखर रही हैं। इस टूर्नामेंट में ओसाका के मास्क पर ब्रियोना टेलर, एलिजा मैक्लेन, अहमद आर्बेरी, ट्रेवोन मार्टिन, जॉर्ज फ्लॉयड और फिलैंडो कास्टिले का नाम भी दिखा है।
A championship won on an incredible rally!@naomiosaka clinches the #USOpen in three sets over Victoria Azarenka. pic.twitter.com/yVVd0Q0mnN
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
26 साल में पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1994 में स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ से पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीता था। ओसाका को प्राइज मनी के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिले। हालांकि, इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख) की कटौती की गई। ओसाका ने सेमीफाइनल में जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात दी थी।