Uruguay vs Saudi arabia, FIFA World Cup 2018: अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के 23वें मिनट में किए गए गोल के दम पर उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में बुधवार को रोस्टन एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में सऊदी अरब को 1-0 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उरुग्वे के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं। मेजबान रूस के भी ग्रुप-ए में छह अंक है, लेकिन गोल अंतर बेहतर होने के कारण वह अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं।यह 1954 के बाद पहली बार है जब उरुग्वे ने विश्व कप के ग्रुप दौर में लगातार दो मैच जीते हों। इस जीत ने उरुग्वे की अंतिम-16 में जगह पक्की कर दी है।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया, लेकिन दूसरे हाफ में उरुग्वे की टीम पूरी तरह से सऊदी अरब को बैकफुट पर रखने में कामयाब रही। पहले हाफ के शुरुआती पलों में सऊदी अरब ने उरुग्वे के डिफेंस की परीक्षा ली। उरुग्वे ने हालांकि तुरंत वापसी की और सुआरेज ने गोल कर उसे अहम बढ़त दिला दी। 23वें मिनट में उरुग्वे को कॉर्नर मिला जिसे कार्लोस सांचेज ने लिया। सांचेज की किक सीधी खाली खड़े सुआरेज के पैर पर आई और इस स्टार खिलाड़ी ने अपने पैर के इशारे भर से गेंद को नेट में डाल उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया। इसी के साथ सुआरेज विश्व कप में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले मे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यह सुआरेज का विश्व कप में छठा गोल था। पहले स्थान पर आठ गोल करने वाले ओस्कर मिग्युसे हैं।
पहले हाफ में मैच कभी भी एक तरफा नहीं लगा क्योंकि सऊदी अरब लगातार मौके बना रही थी। 26वें मिनट में हतन बाहेब्री ने सऊदी अरब के लिए बेहतरीन मौका बनाया, लेकिन वह बॉक्स के बाहर से खेले गए शॉट को नीचे नहीं रख पाए और गेंद बाहर चली गई। दो मिनट बाद बाहेब्री एक बार फिर गोल करने में विफल रहे। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें ने आक्रामक खेल खेला। 50वें मिनट में उरुग्वे को फ्री किक मिले जिसे सुआरेज नेट में नहीं डाल पाए। 62वें मिनट में उरुग्वे ने एक बार फिर हमला बोला और फ्री किक हासिल की, लेकिन इस बार फिर एडीन कावानी गोल नहीं कर सके। यहां से सऊदी अरब धीरे-धीरे मैच पर से अपनी पकड़ खो रही थी। उरुग्वे का डिफेंस उसकी आक्रमण पंक्ति को मौके नहीं बनाने दे रहा था। वहीं सऊदी अरब का डिफेंस उरुग्वे की आक्रमण पंक्ति को रोकने में ना कामयाब रहा।
उरुग्वे के पास से इस बीच 80वें मिनट में गोल करने का मौका चला गया। मैदान के बीच से टोरेरिया ने गेंद को बीच में खेला जो कवानी से टकरा कर गोलपोस्ट के बेहद करीब से बाहर चली गई। आखिरी पलों में दोनों टीमों ने गोल करने के प्रयास तो किए, लेकिन गोल नहीं हो सका और उरुग्वे अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए जीत हासिल करने में सफल रहा।
FIFA World Cup 2018, Portugal vs Morocco Live Streaming


उरुग्वे ने मुकाबला 1-0 से जीता। इसी के साथ उरुग्वे ने राउंड ऑफ-16 में स्थान पक्का कर लिया है।
85 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। उरुग्वे ने मैच में लीड बना रखी है। कवाी को मौका लेकिन उरुग्वे के लिए बना ये चांस बेकार। उरुग्वे 1, सऊदी 0
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। साऊदी अरेबिया 51वें मिनट गोल खाने से बाल-बाल बची। ओसामा ने सुआरेज को शानदार तरीके से रोका। कोई बॉडी कॉन्टैक्ट नहीं। उरुग्वे 1, सऊदी 0
पहले हाफ तक उरुग्वे ने 1-0 से लीड बना रखी है। मुकाबले में सऊदी अरब बेहद ढीला दिखाई दे रहा है।
मैच 24वें मिनट तक कोई उरुग्वे ने 1-0 से लीड बना ली है। पिछले 24 वर्षो में अपनी पहली जीत की तलाश करने उतरने वाली साउदी अरब को अगर इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो उसके खिलाड़ियों के लिए मुश्किले बढ़ने वाली हैं। सऊदी अरब 0, उरुग्वे 1
मुकाबला 15 मिनट तक हो चुका है। दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं। लुइस सुआरेज के लिए यह सऊदी अरब के खिलाफ खेले जाने वाला यह मैच अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेले जाने वाला 100वां मैच है और ऐसे में वह गोल स्कोर कर निश्चित तौर पर इस मौके को खास बनाना चाहेंगे। वह टीम के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।
मैच के 13वें मिनट कोई गोल नहीं। सुआरेज उरुग्वे के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 99 मैचों में 51 गोल किये हैं। इनमें से पांच गोल उन्होंने विश्व कप में किये हैं। उरुग्वे 0, सऊदी अरब 0
मैच के 7वें मिनट सऊदी अरब के पास गोल का मौका लेकिन उसे भुनाया नहीं जा सका। उरुग्वे 0, सऊदी अरब 0
मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमें गोल की कोशिश में हैं। सऊदी अरब अपनी टीम में काफी बदलाव किया है क्योंकि पिछले मैच में उसके खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
उरुग्वे अपने पहले मैच में अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन उसके पास कमजोर सऊदी अरब के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके सुआरेज की उपलब्धि का जश्न शानदार तरीके से मनाने का मौका होगा।
दक्षिण अफ्रीका में 2010 में खेले गये विश्व कप में सऊदी ने घाना के खिलाफ अपनी टीम को हार से बचाया और उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया था। सुआरेज ने आखिरी क्षणों में घाना का गोल हाथ से रोक दिया जिसके कारण उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया। यह मैच आखिर में पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया और उरुग्वे उसमें 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंच गया।
सऊदी अरब के सामने हालांकि सुआरेज जैसे दमदार खिलाड़ियों की चुनौती होगी जो इस बार के विश्व कप को अपने लिये यादगार बनाना चाहते हैं। पिछले दो विश्व कप में सुआरेज की विदाई अच्छी नहीं रही थी।
सऊदी अरब भी रूस के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर उलटफेर की संभावना के साथ मैदान पर उतरेगा और अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने का प्रयास करेगा।
गोलकीपरः मार्टिन कंपाना, फर्नांडो मुसलेरा, मार्टिन सिल्वा
डिफेंडर: मार्टिन कैस्रेस, सेबेस्टियन कोटेस, जोस मारिया गिमेनेज, डिएगो गोडिन, मैक्सिमिलियनो परेरा, गैस्टन सिल्वा, गिलर्मो वेरेला
मिडफील्डर: जियोर्जियन डी अररास्केटा, रोड्रिगो बेंटान्कर, डिएगो लक्सल्ट, नाहिटन नांडेज, क्रिस्टियन रोड्रिगेज, कार्लोस संचेज, लुकास टोररेरा, मतिस वेसीनो
स्ट्राइकर्स: एडिनसन कैवानी, मैक्सिमिलियनो गोमेज, लुइस सुअरेज, क्रिस्टियन स्टुअनी, जोनाथन उरेटाविस्काया
गोलकीपर: अब्दुल्ला अल-मयौफ, यासर अल मोसाइलम, मोहम्मद अल-ओवेस
डिफेंडर: मोहम्मद अल-ब्रेक, अली अल बुलाई, मंसूर अल-हरबी, यासर अल-शाहरानी, मोत्ज हौसावी, उमर हवासवी, ओसामा हौसावी
मिडफील्डर: सलेम अल-दासारी, सलमान अल-फरज, तसीर अल-जसिम, अब्दुल्ला अल-खाइबारी, अब्दुलमलेक अल-खाईबरी, हुसैन अल-मगघावी, याह्या अल-शेहरी, हटन बाहेबरी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुल्ला ओटायफ
फॉरवर्ड: फहाद अल-मुवालाद, मोहम्मद अल-सहलावी, मुहन्नाद असिरी
सऊदी अरब को इस बार न केवल गेंद पर अधिक समय तक कब्जा बनाए रखना होगा, बल्कि गोल भी स्कोर करना होगा। अपने डिफेंस के साथ-साथ उसे अपने अटैक को भी तेज करना है, ताकि वह उरुग्वे के गोल पोस्ट तक का रास्ता तय करने में सफल रहे।
रूस के खिलाफ पहले मैच में साउदी अरब के प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे ग्रुप मैच में एडिसन कवानी और बार्सिलोना के बेहतरीन खिलाड़ी लुइस सुआरेज से सजी उरुग्वे टीम के लिए यह जीत अधिक मुश्किल नहीं होगी।