साउथ अमेरिकी फुटबॉल के लिए मंगलवार का दिन शोक की खबर लाया। उरुग्वे के 27 साल के डिफेंडर हुआन इजक्यूडेरो की मैदान पर बेहोश होने के बाद मृत्यू हो गई। हुआन 27 अगस्त को भी इसी तरह मैदान पर बेहोश हुए थे और मेडिकल निगरानी में थे।
मैच के दौरान बेहोश हो गए थे हुआन
कोपा लिबटर्गडोरेस के मैच के 84वें मिनट में हुआम जमीन पर गिर गए। उनकी किसी से कोई टक्कर नहीं हुई थे। मैदान पर गिरते ही उन्हें फौरन एंबुलेंस से एलबर्ट आइंसटीन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां आईसीयू में उनका इलाज चला। यहीं पर उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया जिसकी वजह से हुआन की मौत हो गई।
नेशनल क्लब ने जताया शोक
हुआन के क्लब, ‘क्लब नेशनल डी फुटबॉल अपने प्रिय खिलाड़ी हुआन इज़क्विएर्डो के निधन के बारे में बताते हुए अत्यंत दुख और सदमे में है। हम उनके परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। नेशनल के सभी लोग उनके अपूरणीय नुकसान पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हुआन, आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे।’
CONMEBOL ने जताया शोक
साउथ अमेरिका फुटबॉल संघ ने भी इस पर शोक जताया। CONMEBOL के अध्यक्ष अलेजिएंड्रो डोमिनगेज ने कहा, ‘हुआन के इस तरह जाने का हमें बहुत दुख है। साउथ अमेरिका फुटबॉल इस पर दुख जताता है।’ उरुग्वे के खिलाड़ियों ने भी इस पर निराशा जाहिर की।