UP Yoddha vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग 2019 का 61वां मुकाबला यूपी योद्धा और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में यूपी योद्धा ने चौथी जीत हासिल की। यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्टन को 35-30 से हराया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी ने 16-9 से मजबूत लीड बना रखी थी। पुणेरी पल्टन के डिफेंडर अमित कुमार, संदीप और सागर बी. कृष्णा पहले हाफ के दौरान पूरी तरह से फलॉप रहे। इस जीत के साथ यूपी योद्धा की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है।
मैच के 32वें मिनट में यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्टन को दूसरी बार ऑल आउट कर मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। यूपी के पास 28-17 की लीड थी और योद्धा के खिलाड़ियों ने यहां से कोई बड़ी गलती नहीं की।