चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में सोमवार यानी कि 19 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 50वां मैच खेला गया। ये मैच जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्दा के बीच खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया। यूपी ने जयपुर को 31-23 से मात दी। यूपी योद्दा ने पहले हाफ के ठीक पहले जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर 16-10 की लीड बना थी।
यूपी के रिशांक देवाडिगा ने पहले हाफ में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में दीपक निवास हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को 3 अंक दिलाकर मैच में वापसी कराई। वहीं पहला मैच यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 30-27 से हरा दिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1734″]
मैच खत्म होने में 8 मिनट का समय शेष रह गया है। यूपी ने 25-18 से लीड बना रखी है। जयपुर 7 अंकों के इस फासले को जल्द से जल्द कम करना चाहेगी।
दूसरे हाफ में दीपक निवास हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को 3 अंक दिलाकर मैच में वापसी कराई। यूपी और जयपुर के बीच अब महज 4 अंकों का फासला रह गया।
यूपी योद्दा ने पहले हाफ के ठीक पहले जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर 16-10 की लीड बना ली। जयपुर की कोशिश वापसी पर होगी।
जयपुर और यूपी के बीच दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच के पहले दस मिनट के दौरान दोनों ही टीमों के पास 4-4 अंक है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 49वां मैच यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 30-27 से हरा दिया।
दूसरे हाफ के शुरुआती में मुंबई ने अंकों की लीड बनाई, लेकिन वह इस लीड को आगे तक बरकरार नहीं रख सकें। हरियाणा की टीम अंतिम के तीन मिनट में एक बार फिर बढ़त बना ली।
अभिषेक सिंह और फजल अत्राचली ने हरियाणा को ऑल आउट के करीब भी पहुंचाया। लेकिन अभिषेक को आउट कर हरियाणा ने मैच में खुद को बनाए रखा।
दूसरे हाफ में भी मुंबा की टीम वापसी करने में अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है। रोहित बालियानऔर अभिषेक लगातर टीम को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
हरियाणा ने लगातार प्वॉइंट्स बटोरने का सिलसिला जारी रखा। हरियाणा ने पहले हाफ तक यू मुंबा 8 अंकों की बढ़त बना ली
इसके बाद विकास खंडोला ने वापसी करते हुए सुपर रेड के साथ अपना खाता खोला। हरियाणा ने मैच में वापसी की।
यू मुंबा ने मैच का आगाज शानदार अंदाज में किया। हरेंद्र सिंह ने विकास खंडोला को बिना कोई प्वॉइंटं हासिल किए बिना ही आउट कर दिया।
विकास खंडोला यू मुंबा के खिलाफ एक बार फिर टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हरियाणा के रेडर्स नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के और विकास छिल्लर को विकास का साथ देना होगा।