चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में सोमवार यानी कि 19 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 50वां मैच खेला गया। ये मैच जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्दा के बीच खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया। यूपी ने जयपुर को 31-23 से मात दी। यूपी योद्दा ने पहले हाफ के ठीक पहले जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर 16-10 की लीड बना थी।

यूपी के रिशांक देवाडिगा ने पहले हाफ में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में दीपक निवास हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को 3 अंक दिलाकर मैच में वापसी कराई। वहीं पहला  मैच यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 30-27 से हरा दिया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1734″]

Live Blog

21:21 (IST)19 Aug 2019
यूपी निकली आगे

मैच खत्म होने में 8 मिनट का समय शेष रह गया है। यूपी ने 25-18 से लीड बना रखी है। जयपुर 7 अंकों के इस फासले को जल्द से जल्द कम करना चाहेगी।

21:08 (IST)19 Aug 2019
हुड्डा ने किया सुपर रेड

दूसरे हाफ में दीपक निवास हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को 3 अंक दिलाकर मैच में वापसी कराई। यूपी और जयपुर के बीच अब महज 4 अंकों का फासला रह गया।

20:58 (IST)19 Aug 2019
यूपी योद्दा ने मारी बाजी

यूपी योद्दा ने पहले हाफ के ठीक पहले जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर 16-10 की लीड बना ली। जयपुर की कोशिश वापसी पर होगी।

20:46 (IST)19 Aug 2019
जयपुर और यूपी के बीच कांटे की टक्कर

जयपुर और यूपी के बीच दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच के पहले दस मिनट के दौरान दोनों ही टीमों के पास 4-4 अंक है।

20:32 (IST)19 Aug 2019
पहला मैच हरियाणा के नाम

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 49वां मैच यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 30-27 से हरा दिया।

20:21 (IST)19 Aug 2019
हरियाणा आगे

दूसरे हाफ के शुरुआती में मुंबई ने अंकों की लीड बनाई, लेकिन वह इस लीड को आगे तक बरकरार नहीं रख सकें। हरियाणा की टीम अंतिम के तीन मिनट में एक बार फिर बढ़त बना ली।

20:10 (IST)19 Aug 2019
अभिषेक आउट

अभिषेक सिंह और फजल अत्राचली ने हरियाणा को ऑल आउट के करीब भी पहुंचाया। लेकिन अभिषेक को आउट कर हरियाणा ने मैच में खुद को बनाए रखा।

20:02 (IST)19 Aug 2019
दूसरा हाफ शुरू

दूसरे हाफ में भी मुंबा की टीम वापसी करने में अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है। रोहित बालियानऔर अभिषेक लगातर टीम को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

19:53 (IST)19 Aug 2019
पहले हाफ में हरियाणा ने मारी बाजी

हरियाणा ने लगातार प्वॉइंट्स बटोरने का सिलसिला जारी रखा। हरियाणा ने पहले हाफ तक यू मुंबा 8 अंकों की बढ़त बना ली

19:42 (IST)19 Aug 2019
विकास खंडोला ने किया सुपररेड

इसके बाद विकास खंडोला ने वापसी करते हुए सुपर रेड के साथ अपना खाता खोला। हरियाणा ने मैच में वापसी की।

19:37 (IST)19 Aug 2019
यू मुंबा की अच्छी शुरुआत

यू मुंबा ने मैच का आगाज शानदार अंदाज में किया। हरेंद्र सिंह ने विकास खंडोला को बिना कोई प्वॉइंटं हासिल किए बिना ही आउट कर दिया।

19:30 (IST)19 Aug 2019
मुंबा के लिए खतरा बन सकते हैं विकास खंडोला

विकास खंडोला यू मुंबा के खिलाफ एक बार फिर टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हरियाणा के रेडर्स नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के और विकास छिल्लर को विकास का साथ देना होगा।