Telugu Titans vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का शानदार रोमांच जारी है। इसमें आज यानी कि 24 जुलाई को यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स की टीम हैदराबाद के मैदान पर खेलती नजर आई, जिसमें बंगाल वारियर्स ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल की । दोनों ही टीमों के लिए ये इस सीजन का पहला मैच था। ऐवहीं दूसरा मैच आज तेलुगू और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें एक रोमांचक जंग देखने को मिली लेकिन आखिरी वक्त में दिल्ली ने अपना कब्जा इस मैच में जमा लिया और एक अंक से जीत हासिल कर ली। तेलुगू को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
यूपी की बात करें तो उन्हें अपने स्टार खिलाड़ी और रेडर मोनू गोयत से काफी उम्मीदें होंगी। जबकि डिफेंस पर सभी कि निगाहें आशू सिंह और आशीष नागर जैसे सरीखे खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। वहीं, अगर बंगाल की बात करें तो कप्तान मनिंदर सिंह और बलदेव से बंगाल आज इस मैच में धमाल करने के इरादे से मैच में उतरेगी। देखना होगा कि आखिर आज कौन सी टीम बाजी मारती है।
इस मैच का लाइव अपडेट जानने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर बने रह सकते हैं। जहां आपको हिंदी और अंग्रेजी में लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इसकी स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। वहीं, लाइव अपडेट्स के लिए आप janstta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1691″]
UP Yoddha vs Bengal Warriors Live Score: यहां जानिए लाइव स्कोर
Highlights
दिल्ली और तेलुगू के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने 33-34 यानी कि एक प्वाइंट से इस मैच को जीत लिया है। वहीं तेलुगू को लगातार तीसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
दबंग और तेलुगू के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। 7 मिनट का खेल हो चुका है और अभी दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर खेल रही हैं।
यूपी और बंगाल दोनों ही टीमें इस सीजन का पहला मुकाबला आज खेल रही थी और इसमें बंगाल की टीम ने एक तरफा मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए डिफेंस और रेडिंग के दम पर 48-17 के अंतर से जीत दर्ज की है। 31 अंको से जीता बंगाल।
करीब 4 मिनट का खेल और बचा है लेकिन बंगाल की टीम ने लगभग 23 अंको की बढ़त बना रखी है। अब इस मैच में यूपी के लिए वापसी करना आसान नहीं है।
बंगाल की टीम लगातार शानदार खेल दिखा रही है और अब लगातार अंको का अंतर बढ़ रहा है। 27-11 के अंतर से बंगाल की टीम आगे चल रही है। यूपी को वापसी की तलाश है।
बंगाल की टीम लगातार शानदार खेल दिखा रही है और अब लगातार अंको का अंतर बढ़ रहा है। 27-11 के अंतर से बंगाल की टीम आगे चल रही है। यूपी को वापसी की तलाश है।
पहले हाफ में बंगाल वारियर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 अंको की बढ़त बना ली है। ऐसे में दूसरे हाफ में यूपी को शानदार वापसी करनी होगी।
14 वें मिनट का खेल हो रहा है और दोनों टीमें बराबरी का मुकाबला खेल रही हैं। डिफेंस और रेडिंग दोनों ही टीमों के शानदार लग रहे हैं। अभी बंगाल की टीम 5 प्वाइंट से आगे चल रही है।
इस मैच के आठवें मिनट में मोनू गोयत को बंगाल के डिफेंस ने डू और डाई रेड में टैकल कर लिया है। अभी 5-4 से यूपी योद्दा की टीम आगे चल रही है।
रेडिंग करने आए रेडर को यूपी के डिफेंस ने टैकल किया और खेल के इस पहले ही मिनट में यूपी ने अपना खाता खोला है। बंगाल को भी खाता खोलने का इंतजार होगा।
बंगाल और यूपी के बीच मुकाबला अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही हैं। ऐसे में दोनों की नजर धमाकेदार आगाज पर होगी।
यूपी योद्दा इस सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है। ऐसे में उसकी नजर आज स्टार खिलाड़ी मोनू गोयत पर होगी। देखना होगा कि आखिर मोनू इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
यूपी और बंगाल दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार मैदान में उतरने जा रही हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करके अपने सफर का आगाज करें। देखना होगा कि आखिर दोनों किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।