लगातार दो मुकाबले हारने के बाद यूपी वॉरियर्स को बुधवार को लीग में पहली जीत हासिल हुई। टीम ने मुंबई इंडियंस को मात देकर इस सीजन में अपना जीत का खाता खोला। इस मैच में फैंस को टीम की कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली का बाहूबली अंदाज भी देखने को मिला।
मैदान में घुसा फैन
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। उनकी पारी के आखिरी ओवर के दौरान एक फैन पिच पर घुस गए। विकेटकीपिंग कर रही एलिसा हीली ने जैसे ही फैन को देखा वह उनसे भिड़ गई। उन्होंने फैन को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मी आए और फैन को मैदान से बाहर ले गए। हीली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।
हीली को टीम पर गर्व
मैच के बाद हीली ने कहा, हम अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। मुंबई इंडियंस जैसी टीम को हराने के लिए हमने शानदार वापसी की। मैंने किरण नवगिरे से पूछा कि क्या वह ओपनिंग करेंगी। वह ओपनिंग करना चाहती थीं। हमें उन्हें 25 रन ज्यादा बनाने दिए। हमने फील्डिंग के कारण काफी रन लुटाए। हालांकि बल्लेबाजों ने अपना काम किया और गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा। हम भारत में ऐसे ही खेलते हैं। हमें अपनी लड़कियों पर गर्व है लेकिन अभी भी काफी काम करना है।’