भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी, सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नताशा ने 6 मार्च 2023 की रात भी अपनी कुछ बेहद हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में नताशा स्टेनकोविक ने बिकिनी पहन रखी है। नताशा की यह तस्वीर थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

नताशा की पोस्ट पर 4 घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजार के करीब कमेंट्स आ चुके थे। कमेंट्स करने वालों में नताशा के पति हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। हार्दिक पंड्या ने लिखा, ‘माई सेक्सी बेबी।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट और फायर वाली इमोजी भी पोस्ट की। कमेंट्स करने वाले कुछ लोगों ने तो नताशा स्टेनकोविक के लुक्स की तारीफ की है, लेकिन कुछ लोगों को उनका इस तरह की तस्वीरें शेयर करना अच्छा नहीं लगा।

एक यूजर ने तो लिखा, ‘हार्दिक भाई आपको नताशा से शादी नहीं करनी थी, कोई भारतीय संस्कृति वाली लड़की से शादी करनी चाहिए थी।’ iamyara61 ने लिखा, ‘बेशक हार्दिक एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन इस प्रकार की पोस्ट करने में कोई भी महानता नहीं है, कृपया ये सब न करें।’

idealsinghrajput ने लिखा, ‘तुम अपने आप में समझ रही होगी कि मैं बहुत खूबसूरत हूं। ये तुम्हारा लुक देश की संस्कृति को मिटाने का काम कर रहा है। ऐसे कपड़े पहनोगी तो आने वाले समय में तुम्हारी बेटी आपसे भी बदतर हो जाएगी, इसलिए आप फेमस हैं तो अपने देश की संस्कृति से लोगों को अवगत कराइए, ताकि हमारे देश की संस्कृति हमेशा बची रहे।’

manish._.01 ने लिखा, ‘उर्फी जावेद की बहन बन रही हो।’ ujjawal_baba_tiwari_official ने लिखा, ‘कपड़े को सही ढंग से पहनें ताकि समाज में अच्छा संदेश पहुंचे।’ वहीं, rohitsingh_899999 ने लिखा, ‘बहुत अच्छी पोस्ट है।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

हार्दिक पंड्या ने पिछले महीने फरवरी 2023 में नताशा स्टेनकोविक से उदयपुर में दोबारा शादी की थी। बता दें कि हार्दिक पंड्या की नताशा स्टेनकोविक से पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी।