बीते दिनों सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद मामला बेहद गर्माया। धोनी इस वक्त भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे लेकिन स्टंप के पीछे बतौर विकेटकीपर वो आज भी सर्वश्रेष्ठ ही हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे सुपरजॉइंट के बीच रविवार को खेले गए मैच में। जहां धोनी ने स्टंप करने में ऐसी फुर्ती दिखाई कि फैंस उनकी तुलना ‘चीते’ से करने लगे।
बता दें कि पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इमरान ताहिर की फिरकी को आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रीज से आगे निकलकर खेलने की कोशिश की और गेंद को मिस कर गए। विकेट के पीछे खड़े धोनी ने चीते जैसी फुर्ती से आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट किया कि वे खुद देखकर सन्न रह गए।
@msdhoni #SpeedOfLight wicket! One #Stumping and a huge #Six over the #roof! Thats defines #MSD #DHONIhttps://t.co/IfgElsEAxL
— Binandraj V N (@binandraj91) April 17, 2017
16 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यहां के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरपीएस की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में 28 रन बनाए थे। लेकिन उनकी इस पारी में एक गगनचुंबी छक्का शामिल था, जिसे आईपीएल का सबसे लंबा छक्का बताया जा रहा है। इस मैच में आरपीएस ने आरसीबी को 27 रनों से शिकस्त दी थी। बढ़ती उम्र के साथ धोनी आज भी विकेट के पीछे उतने ही तेज हैं जब वे टीम इंडिया में शामिल हुए थे. मौजूदा समय में विकेट के पीछे धोनी का कोई सानी नहीं है।
VIDEO #IPL: POWER! When @msdhoni was in the house. You needed one fielder on the roof https://t.co/u0yzWeXM0i – @RPSupergiants #RCBvRPS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2017
बता दें कि बीते दिनों सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी को वनडे का चैंपियन खिलाड़ी बताते हुए टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर संदेह जताया था। इसके पीछे की वजह लंबे समय से धोनी के खराब प्रदर्शन है, जिससे गांगुली बेहद खफा नजर आए। हालांकि इसके बाद से धोनी के कुछ फैंस गांगुली के इस बयान की आलोचना भी करते दिखे। गांगुली का कहना था कि ‘मुझे इस बात पर संदेह है कि धोनी अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं। वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में 10 साल में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नहीं है।’ इस दौरान गांगुली ने इतना तक कह दिया कि, ‘मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए धोनी को चुनूंगा।’

