चेतेश्वर पुजारा के लिए चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम फिर दुर्भाग्यशाली साबित हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह रन आउट हो गए। पुजारा जिस तरह से रन आउट हुए, उसे देखकर कोई भी कहेगा कि वह अनलकी रहे। पुजारा के रन आउट होने वाला वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खास यह है कि पुजारा चेन्नई में ही खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से कैच आउट हो गए थे। उस समय तो कमेंटेटर तक के मुंह से निकला था, ‘वास्तव में बहुत दुर्भाग्यशाली रहे पुजारा।’ दूसरे टेस्ट में सोमवार यानी 15 फरवरी 2021 को रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे दिन की शुरुआत की। पहला ओवर इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने फेंका। उनकी आखिरी गेंद पर पुजारा ने आगे बढ़कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह टाइमिंग मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले से लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े ओली पोप के पास पहुंची।
ओली पोप ने गेंद फील्ड कर विकेटकीपर बेन फोक्स को दी। इतनी देर में पुजारा ने पीछे मुड़कर क्रीज पर बल्ला रख दिया था, लेकिन तभी उनके हाथ से बैट की ग्रिप फिसल गई और फोक्स ने उनकी गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की। इस तरह से पुजारा का आउट होना वास्तव में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा।
Bad Luck
Bad Luck Pro
Pujara Run-out#INDvENG @cheteshwar1 pic.twitter.com/fcJ0BYjuOI— Chikmaya Kumar Dash (@ckdash045) February 15, 2021
पहले टेस्ट की बात करें तो पुजारा ने डॉम बेस की छोटी गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आई नहीं और शॉर्ट लेग पर खड़े ओली पोप की पीठ से टकरा गई थी। पुजारा का दुर्भाग्य उनके आगे-आगे चल रहा था। यही वजह रही कि गेंद ओली पोप की पीठ से टकराने के बाद उछली और शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़े रोरी बर्न्स के पास पहुंच गई और अंग्रेज क्रिकेटर ने आसान कैच लपक लिया था।
तब पुजारा के आउट होने पर कमेंटेटर ने कहा था, ‘पुजारा वास्तव में बहुत दुर्भाग्यशाली रहे। इंग्लैंड की टीम सौभाग्यशाली रही, क्योंकि ओली पोप के गेंद न तो हेलमेट में लगी और न ही कंधे पर।’