यूईएफए यूरो 2020 (UEFA Euro 2020) का आगाज शुक्रवार (11 जून) को इटली और तुर्की के बीच खेले गए मैच से हो गया। मुकाबले में इटली ने तुर्की को 3-0 से रौंदकर शानदार शुरुआत की। 2018 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने से चूकने वाले इटली की टीम 5 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में नजर आई। वह 2016 यूरो कप में खेली थी। इटली ने अपने 5 साल के इंतजार को खत्म करते हुए शानदार शुरुआत की।
इटली लगातार 28वें मैच में नहीं हारी है। टीम को पिछली हार सितंबर 2018 में मिली थी। उसे यूरो कप के क्वालिफाइंग राउंड में सभी 10 मैच जीते थे। तुर्की के खिलाफ मैच में इटली के लिए सिरो इमोबिले (66वें मिनट) और लोरेंजो इनसिने (79वें मिनट) ने गोल दागे। हालांकि, टूर्नामेंट का पहला गोल तुर्की के डिफेंडर मेरीह डेमिराल (53वें मिनट) ने किया। उन्होंने गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में डाल दिया। यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहली बार है कि टूर्नामेंट का पहला गोल आत्मघाती गोल (own goal) रहा है।
सिरो इमोबिले ने पहली बार इटली के लिए लगातार तीन मैच में गोल किए हैं। तुर्की के खिलाफ उनका गोल किसी बड़े टूर्नामेंट (यूरो + विश्व कप) में पहला गोल है। इटली का टूर्नामेंट में यह कुल 39वां मैच था। उसने पहली बार एक मैच में तीन गोल दागे हैं। उसने इस जीत के साथ एक रिकॉर्ड भी बना भी दिया। यूरो चैंपियनशिप के इतिहास पहली बार उद्घाटन मैच में कोई टीम 3-0 से जीती है।
तुर्की हर बड़े टूर्नामेंट (यूरो + विश्व कप) में अपना पहला मैच हार चुका है। वह सात बार खेला है और सातों बार उसे हार मिली है। सात में से सात हार गया है। तुर्की ने इटली खिलाफ तीन गोल खाए। यह क्वालिफाइंग राउंड में उनके खिलाफ 10 मैच में हुए कुल तीन गोल के बराबर है। इस मैच में जीत के बाद इटली की टीम ग्रुप-ए में तीन अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गई है। इटली और तुर्की के अलावा ग्रुप में स्विट्जरलैंड और वेल्स की टीमें हैं।