संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की भी एक टीम है, जिसे एमआई एमिरेट्स नाम दिया गया है। एमआई एमिरेट्स ने 12 अगस्त 2022 को यूएई टी20 लीग के उद्घाटन संस्करण को लेकर अपनी टीम की घोषणा की। टीम अबू धाबी में रहेगी और इसमें #OneFamily (मुंबई इंडियंस) के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले क्रमशः ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट भी एमआई एमिरेट्स का हिस्सा होंगे। ट्रेंट बोल्ट हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से मुक्त हुए हैं।
एमआई एमिरेट्स की 14 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा संख्या वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की है। इसमें मुंबई इंडियंस के वरिष्ठ खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद के निकोलस पूरन के अलावा आंद्रे फ्लेचर भी शामिल हैं। ये सभी मुंबई इंडियंस की ब्लू और गोल्डन जर्सी का जलवा बिखेरने को तैयार हैं।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, मैं 14 खिलाड़ियों की बेहतरीन टीम से काफी खुश हूं जो हमारे #Onefamily का हिस्सा होंगे और ‘एमआई एमिरेट्स’ का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमें खुशी है कि हमारे प्रमुख स्तंभों में से एक, कीरोन पोलार्ड एमआई एमिरेट्स के साथ जुड़े हैं। ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन हमारे साथ लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा, एमआई एमिरेट्स के सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत है। एमआई को अनुभवी और युवा प्रतिभाओं के बीच संतुलन बनाने के लिए जाना जाता है, ताकि उनकी वास्तविक क्षमता को बाहर आने का मौका मिले। यही चीज हमें एमआई की तरह खेलने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, प्रशंसक हमसे यही उम्मीद करते हैं और एमआई उनकी इस उम्मीद को पूरा करेगा। खिलाड़ियों को लीग दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुबंधित किया गया है। आने वाले समय में यूएई के स्थानीय खिलाड़ियों को भी टीम से जोड़ने का काम किया जाएगा।
ये है एमआई एमिरेट्स की 14 सदस्यीय टीम
- क्रमांक खिलाड़ी का नाम नागरिकता
- 1. कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज
- 2. ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज
- 3. निकोलस पूरन वेस्टइंडीज
- 4. ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
- 5. आंद्रे फ्लेचर वेस्टइंडीज
- 6. इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका
- 7. समित पटेल इंग्लैंड
- 8. विल स्मिड इंग्लैंड
- 9. जॉर्डन थॉम्पसन इंग्लैंड
- 10. नजीबुल्लाह जादरान अफगानिस्तान
- 11. जहीर खान अफगानिस्तान
- 12. फजलहक फारूकी अफगानिस्तान
- 13. ब्रेडली व्हील स्कॉटलैंड
- 14. बास डी लीडे नीदरलैंड