पहले दो मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे अर्शिन कुलकर्णी ने रविवार अंडर19 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ शतक जमाया। भारत ने ग्रुप राउंड के अपने तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पांच विकेट 326 खोकर रन बनाए। टीम ने अमेरिकी गेंदबाजों की जनकर कुटाई की और उन्हें हावी होने का मौका नहीं दिया।
मुशीर-अर्शिन की कमाल की साझेदारी
आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। आदर्श अतींद्र की गेंद पर पार्थ पटेल को कैच दे बैठे। यहां से अर्शिन और मुशीर खान की जोड़ी ने अटैक शुरू किया। पिछले मैच में शतक जमाने वाले मुशीर खान ने अर्धशतक जमाया। 76 गेंदों में 73 रन बनाकर मुशीर ऋषि रमेश का शिकार बने। हालांकि अर्शिन की बल्लेबाजी जारी रही।
अर्शिन कुलकर्णी के बल्ले से निकला शतक
सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी पिछले दो मैच में सात और 32 रन ही बना पाये हैं जिससे वह भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे। अर्शिन ने 118 गेंदों में 108 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के जमाए। अर्शिन भी अतींद्र की गेंद पर ही आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान उदय सहारण ने 35 रन का योगदान दिया वहीं प्रियांशू मोलिया 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुशीर खान का शानदार फॉर्म जारी
भारत ने अपने पहले दो मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया है। भारतीय मूल के खिलाड़ियों से भरी अमेरिका टीम के खिलाफ जीत हासिल करते ही भारत ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जायेगा। ग्रुप ए और बी से तथा ग्रुप सी और डी से शीर्ष तीन टीम ‘सुपर सिक्स’ के लिए क्वालीफाई करती हैं। अमेरिकी को अपने शुरूआती मैच में आयरलैंड और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है।