अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान ने बुधवार को तंजानिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत थी।

अफगानिस्तान ने सुपर 6 के लिए किया क्वालीफाई

इसी के साथ अफगानिस्तान ने टेबल टॉप करते हुए सुपर सिक्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। वहीं तंजानिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अफगानिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज नूरिस्तानी उमरजई का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए जिसमें से 3 विकेट उन्होंने एक ही ओवर में लिए।

IND vs NZ: भारतीय टीम को जीत के साथ लगा झटका; तिलक-सुंदर के बाद यह खिलाड़ी चोटिल, बॉलिंग छोड़ लौटा पवेलियन

तंजानिया ने 36 ओवर में बनाए सिर्फ 85 रन

उमरजई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत तंजानिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में सिर्फ 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 12.4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी के समय फैजल शिनोजदा ने नाबाद 55 रन की पारी खेली।

तेज गेंदबाजों का कहर

अफगानिस्तान की ओर से वहीदुल्लाह ज़द्रान और नूरिस्तानी उमरजई ने पहले तीन ओवर में ही ओपनर्स को आउट कर दिया। अयान शरीफ और रेहान सलीम ने एक छोटी पार्टनरशिप की, जिसके बाद स्टानिकज़ई ने आकर अफगानिस्तान को तीसरा विकेट दिलाया। सलीम ने ऑगस्टीन म्वामेले और बाद में कप्तान लक्ष बकरानिया के साथ बैटिंग की, लेकिन नूरिस्तानी और नियाजई ने तंजानिया की कोई पार्टनरशिप बनी नहीं।

उमरजई के टूर्नामेंट में 10 विकेट

नूरिस्तानी ने पांच विकेट लिए, जिससे तंजानिया की पारी 36 ओवर में सिर्फ़ 85 रन पर सिमट गई। उनके पाँच विकेट लेने से टूर्नामेंट में उनके कुल विकेटों की संख्या तीन मैचों में 10 हो गई। अफ़गानिस्तान को लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि फैसल खान ने 34 गेंदों में 54 रन बनाकर अपनी टीम को 13 ओवर के अंदर जीत दिला दी।