न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा ने 101 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया। गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नमेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए। आइये जानते हैं इस धमाकेदार जीत पर टीम के सदस्यों ने क्या कुछ कहा-

पृथ्वी शॉ: टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस मौके पर गर्व महसूस करते हुए जीत का पूरा श्रेय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को दिया। कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए पृथ्वी ने बताया कि वो हम लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। मनजोत कालरा की तारीफ करते हुए पृथ्वी ने कहा कि उनका शतक काफी महत्वपूर्ण समय पर आया। कप्तान ने अपनें दोनों पेसर कमलेश और मावी की भी जमकर तारीफ की।

शुभमन गिल: शुभमन ने कहा कि हमारे साथ ऊपर वाले की मेहरबानी है कि राहुल द्रविड़ हमारे कोच हैं। सर ने मुझे कहा था कि तुम इस खेल को क्या दे सकते हो वो सब कुछ मैदान पर मुझे दिखाना। ये बेहद गर्व का समय है। अब मैं कोशिश करूंगा कि आईपीएल में भी बेहतर परफॉर्म कर अपनी टीम को जीत दिला सकूं।

मनजोत कालरा: जबरदस्त महसूस कर रहा हूं। यहां हालात बहुत अच्छे थे। पिच बैटिंग के अनुकूल थी। मैंने इसका पूरा फायदा उठाया। टीम के अंदर एक शानदार माहौल था जिस कारण आज हम चैम्पियन बने हैं।

अभिषेक शर्मा: हम इस जीत का सपना पिछले एक साल से देख रहे थे। आज हमारा सपना सच हो गया है। हम आज सातवें आसमान पर हैं। हम गेंदबाजों ने कुछ प्लान कर रखा था और हमने उसी के तहत बॉल डाली। हमारी रणनीति काम भी कर गई। मैं इस टीम का हिस्सा बन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं कैसा महसूस कर रहा हूं इस बात को शब्दों में बयान नहीं कर सकता।