U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 के पांचवें मैच में बांग्लादेश का सामना नेपाल के साथ हुआ और इस मैच में नेपाल की टीम को 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में नेपाल टीम को बेशक हार मिली, लेकिन इस टीम के युवा गेंदबाज युवराज खत्री ने अपनी गेंदबाजी साथ ही विकेट लेने के बाद अनोखे सेलीब्रेशन के जरिए खूब सूर्खियां बटोरी। युवराज ने इस मैच में 6 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका।
युवराज का अनोखा सेलीब्रेशन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवराज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो बांग्लादेश के बल्लेबाज को गेंद फेंकते हैं और बल्लेबाज उस गेंद पर नीचे बैठकर उसे ऊपर की तरफ मारने की कोशिश करता है, लेकिन गेंद छूट जाती है और विकेट से टकरा जाती है। इस बल्लेबाज के आउट होने के बाद युवराज ने सेलीब्रेशन मनाते हुए अपने जूते उतारे और फिर उसे फोन की तरह से कान में लगा दिया।
इस वीडियो में उन्होंने फिर से एक बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया और सेलीब्रेशन मनाते हुए दौड़ पड़े। इस दौरान उनका पैर मुड़ गया और फिर वो उठ नहीं पाए। उन्हें टीम के एक खिलाड़ी ने कंधे पर बिठाकर ड्रेसिंग रूप तक छोड़ा और वो फिर गेंदबाजी नहीं कर पाए। युवराज का चोटिल होना नेपाल के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। वहां बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 45.4 ओवर में 141 रन बनाए और इसके जवाब में बांग्लादेश ने 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बना लिए और इस टीम को जीत मिली। बांग्लादेश के 5 विकेट में से 4 विकेट युवराज ने ही लिए।
इस बीच आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत या फिर निकोलस पूरन करेंगे इसकी घोषणा जल्दी ही की जाएगी। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि लखनऊ के अगले कप्तान के नाम की घोषणा जल्दी की की जाएगी।
