अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि उनका मानना है कि देश की अंडर 17 विश्व कप टीम भारतीय फुटबाल में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। दास ने आइलीग के लांच पर कहा कि 2015 में सबसे महत्वपूर्ण अंडर 17 विश्व कप टीम का विकास रहा। मैंने उन्हें कुछ मैचों में खेलते हुए देखा है। वे स्पेन में खेले। उन्होंने मेरिट के आधार पर एएफसी अंडर 16 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया जबकि उन्हें स्वत: प्रवेश मिल जाता।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीम विकसित हो रही है। मुख्य कोच निकोलेई एडम्स जिस तरह काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह चीजों को बदलने वाला हो सकता है। यह टीम 2017 विश्व कप में काफी प्रतिस्पर्धी टीम होगी और मुझे उम्मीद है कि यह भारतीय फुटबाल में नये युग की शुरुआत होगी।