हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पहले मैच में पुनेरी पलटन को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। पुनेरी पलटन को 34-24 से हराकर हरियाणा ने लीग में अपनी शानदार शुरुआत की।हरियाणा की तरफ नवीन कुमार ने सबसे अधिक 14 प्वॉइंट हासिल किया। पहले हाफ का खेल समाप्त होने में दो मिनट का समय बचा था और हरियाणा की टीम 22-10 से आगे थी। टीम ने इसके बाद इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। मैच का दूसरे हाफ शुरू होते ही पुनेरी पल्टन के पवन कुमार कादियान ने लीग के इतिहास में अपने 600 रेड प्वाइंट्स पूरे कर लिए।
इससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग 2019 के पांचवें मुकाबले में यू मुंबा पर शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद के गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयपुर ने यू मुंबा को 42-23 से हरा कर टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया।
Pro Kabaddi 2019 Live Score, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Live Score
Puneri Paltan vs Haryana Steelers मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1689″]
अंतिम 8 मिनट का खेल बचा है। पुनेरी को अगर वापसी करना है तो हरियाणा को ऑल आउट करना होगा। हरियाणा के नवीन कुमार को रोकना पुनेरी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
सेल्वामनी 3 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। सेल्वामनी एक बार फिर रेड पर लेकिन इस बार पुनेरी के खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की।
हाफ टाइम होने तक हरियाणा की टीम पुनेरी से 12 अंक आगे है। अगले हाफ में पुनेरी को वापसी करनी होगी।
नवीन की शानदार रेड, हरियाणा को दो प्वाइंट मिले। पुनेरी पलटन का सुपर टैकल और दो प्वाइंट किए हासिल। हरियाणा पुनेरी से 9 अंक आगे है।
हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी के बीच दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। हरियाणा को पहला प्वॉइंट अमित कुमार ने दिलाया। हरियाणा और पुनेरी के बीच कांटे की टक्कर।
जयपुर फिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए सोमवार को यू मुंबा को 42-23 से हरा दिया।
दोनों टीमों के बीच अब दो मिनट का खेल रह गया है। यू मुंबा अभी भी जयपुर से 14 प्वाइंट्स पीछे है।
यू मुंबा की टीम अभी भी जयपुर पिंक पैंथर्स से 10 अंक पीछे है। पहले हाफ में पिंक पैंथर्स ने जिस तरह से खेल दिखाया वो दूसरे हाफ में भी जारी है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर और डिफेंडर दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जयपुर की टीम धीरे-धीरे मुंबई के हाथों से मैच को काफी दूर ले जाने का काम कर रही है।
यूं मुंबा की टीम दवाब में नजर आ रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को दूसरी बार ऑलआउट कर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
यू मुंबा को राह मिली । सुरिंदर सिंह ने दीपक नरवाल को आउट कर मुंबई को पहली सुपरटैकल दिलाया। मुंबई की कोशिश और प्वॉइंट हासिल करने की होगी।
फज़ल और सुरेंद्र की कोशिश यू मुंबा की वापसी कराने की होगी। दोनों ही खिलाड़ी जयपुर के खिलाड़ियों को टक्कर देने का प्रयास कर रहे हैं।
पहली ही रेड में जयपुर के दीपक ने यू मुंबा को सुरिंदर सिंह और हरिंदर को बाहर भेजा। वहीं कप्तान फज़ल अत्राचली बाल बाल बचे।
जयपुर के लिए अजिंक्य पवार का पिछला सीजन शानदार गुजरा था। उन्होंने 17 मैचों में 71 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बार भी उन्हें टीम ने रिटेन किया है। टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अनूप कुमार की कप्तानी में मुंबई की टीम शुरुआती सीजन में लगातार टॉप फोर में शामिल रही। अनूप ने दूसरे सीजन टीम को खिताब दिलाया तो वहीं पहले और तीसरे सीजन टीम रनअरप रही।
जयपुर ने संदीप कुमार ढुल्ल को भी अपने साथ बरकरार रखा है। संदीप पिछले सीजन टीम के सबसे प्रभावी डिफेंडर रहे थे। पिछले सीजन में 22 मैचों में 67 टैकल पॉइंट्स संदीप के नाम थे।
फजेल अत्रचली और संदीप नरवाल के होने से यू मुंबा की डिफेंस विभाग को मजबूती मिली है। वहीं सुरिंदर सिंह और राजगुरु सुब्रमण्यम भी इन दोनों खिलाड़ियों का साथ बखूबी निभा सकते हैं।
जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने इस बार फिर दीपक पर भरोसा जताया है। दीपक ने सीजन 6 में खेले गए 22 मैचों में 196 रेड पॉइंट्स बटोरने में कामयाबी हासिल की थी।