U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: यू मुंबा ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक अहम मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 26 अंक से हरा दिया। यू मुंबा के खिलाफ जयपुर की टीम शुरू से ही दवाब में नजर आई। पहले 9 मिनट के भीतर ही जयपुर को ऑल आउट कर मुंबा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद अगले 6 मिनट के दौरान ही जयपुर एक बार फिर ऑल आउट हो गई। शुरुआती 15 मिनट में जयपुर के खिलाड़ियों ने 9 असफल टैकल किए और यही वजह रही कि वह दो बार ऑल आउट भी हुए।

पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबई ने जयपुर पर 16 अंकों की लीड ले ली थी। दूसरे हाफ में भी जयपुर का खराब प्रदर्शन जारी रहा और टीम तीसरी बार ऑल आउट हो गई। आखिरी के मिनटों में जयपुर की टीम चौथी बार ऑल आउट हो गई। जयपुर इस मैच को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1752″]

Live Blog

Highlights

    21:48 (IST)31 Aug 2019
    जयपुर को मिली हार

    आखिरी के मिनटों में जयपुर की टीम चौथी बार ऑल आउट हो गई। जयपुर इस मैच को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी। इसके साथ ही जयपुर 26 अंक से हार गई।

    21:37 (IST)31 Aug 2019
    जीत की ओर मुंबा

    जयपुर की टीम लगातार पिछड़ती जा रही है। मैच में सिर्फ 6 मिनट का समय रह गया है और जयपुर 20 अंक पीछे हैं। यू मुंबा की टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है।

    21:21 (IST)31 Aug 2019
    जयपुर तीसरी बार ऑल आउट

    दूसरे हाफ में भी जयपुर का खराब प्रदर्शन जारी रहा और टीम तीसरी बार ऑल आउट हो गई। जयपुर के लिए यहां से वापसी करना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

    21:16 (IST)31 Aug 2019
    पहला हाफ खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबई ने जयपुर पर 16 अंकों की लीड ले ली थी। दूसरे हाफ में जयपुर की नजरें वापसी पर होगी।

    21:08 (IST)31 Aug 2019
    एक बार फिर ऑल आउट जयपुर

    अगले 6 मिनट के दौरान ही जयपुर एक बार फिर ऑल आउट हो गई। शुरुआती 15 मिनट में जयपुर के खिलाड़ियों ने 9 असफल टैकल किए और यही वजह रही कि वह दो बार ऑल आउट भी हुए।

    20:59 (IST)31 Aug 2019
    जयपुर ऑल आउट

    यू मुंबा के खिलाफ जयपुर की टीम शुरू से ही दवाब में नजर आई। पहले 9 मिनट के भीतर ही जयपुर को ऑल आउट कर मुंबा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

    20:53 (IST)31 Aug 2019
    जयपुर की खराब शुरुआत

    जयपुर की टीम 7 मिनट के बाद पहला प्वॉइंट हासिल करने में कामयाब हुई। मुंबा ने शुरू से ही जयपुर पर दबदबा बनाए रखा। दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद टीम बिखर गई।

    20:42 (IST)31 Aug 2019
    पहला मैच गुजरात का नाम

    गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र में शनिवार को बेंगलुरु बुल्स को 32-23 से परास्त कर शानदार जीत हासिल की।

    20:27 (IST)31 Aug 2019
    यू मुंबा की टीम

    रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
    डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
    ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।

    20:13 (IST)31 Aug 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

    रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।