भारतीय क्रिकेट के दो स्टार खिलाड़ी रहे तन्मय श्रीवास्तव और अजितेश अर्गल रिटायरमेंट के कई साल बाद अब अंपायर बनने जा रहे हैं। दरअसल, तन्मय और अजितेश ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराई गई अंपायरिंग की परीक्षा को पास कर लिया है और अब यह दोनों अंपायर बनने जा रहे हैं। अजितेश और तन्मय की खास बात यह है कि यह दोनों 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे।
पिछले महीने दोनों ने दिया था एग्जाम
33 साल के ओपनर बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव और 34 साल के तेज गेंदबाज अजितेश अर्गल करीब 3-4 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पिछले महीने इन दोनों ने अहमदाबाद में हुए अंपायरिंग एग्जाम को दिया था। 26 जुलाई को उस परीक्षा का रिजल्ट आया और दोनों ने परीक्षा पास कर ली है। दोनों को बहुत जल्द ही भारत में फर्स्ट क्लास मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा।
जल्द बीसीसीआई के पैनल का बनेंगे हिस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजितेश और तन्मय 17-19 अगस्त को अहमदाबाद में होने वाले बीसीसीआई के ओरिएंटेशन प्रोग्राम और सेमिनार में भाग लेंगे और फिर बोर्ड द्वारा आयोजित मैचों में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे।
तन्मय ने इस उपलब्धि के बाद क्या कहा?
अंपायर बनने जा रहे तन्मय ने अपनी खुशी भी जाहिर की है। टीओआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अंपायरिंग पैनल में होना अच्छा लगता है। मैं क्रिकेट से जुड़ा रहना चाहता हूं और ऐसा अंपायरिंग के जरिए करना मेरे लिए अच्छा था। यह मेरे लिए एक नई भूमिका की शुरुआत है। मैं कोचिंग में अच्छा कर रहा था, लेकिन आगे जाना चाहता था। मुझे लगा कि अंपायरिंग का विकल्प अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही आईसीसी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
तन्मय का क्रिकेट रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के हैं और 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। तन्मय ने विश्व कप के छह मैचों में 52.40 की औसत से 262 रन बनाए थे। उन्होंने फाइनल मैच में 46 रन की पारी खेली थी। तन्मय ने 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.39 की औसत से 4918 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके 10 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं। तन्मय ने 44 लिस्ट ए मुकाबलों में 44.30 की औसत से 1728 रन बनाए। लिस्ट ए में उनके नाम 7 शतक दर्ज हैं।
अजितेश का क्रिकेट करियर
अजितेश अर्गल ने 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 में 24 विकेट लिए हैं। अजितेश ने 2008 अंडर-19 विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की थी। विश्व कप फाइनल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत भारत को चैंपियन बनाया था। उन्होंने उस मैच में 5 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। अजितेश और तन्मय इस विश्व कप के बाद एकदम से गायब हो गए थे।