Umran Malik Happy Birthday: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 नवंबर 2022 को ट्वीट कर उमरान मलिक को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उस पर सवालों की बौछार कर दी। ज्यादातर यूजर्स उमरान मलिक को टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने को लेकर नाराज थे। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत के सबसे तेज गेंदबाज की पेस ऐसे ही बेंच पर बैठाकर बर्बाद कर देंगे क्या?
भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक 22 नवंबर 2022 को 23 साल के हो गए। जम्मू के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बीसीसीआई के अलावा इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे कुछ प्रसिद्ध पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दीं।
बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा, ‘टीम इंडिया (Team India) की युवा तेज सनसनी उमरान मलिक को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा, ‘युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप कई स्टंप तोड़ सकते हैं।’ रॉबिन उथप्पा ने ट्वीट कर कहा, ‘हैप्पी बर्थडे उमरान मलिक का आने वाला साल सुपर सफल हो! बड़े मंच पर आपको और अधिक देखने का इंतजार है!!’
@Insafians009 ने लिखा, ‘ओह भाई इसको टीम में सेलेक्ट करो यार।’ @abhisek_tanmay ने लिखा, ‘इसका पेस ऐसे ही बर्बाद कर देंगे भाई। कभी मौका नहीं देंगे… तो फिर राजनीति कौन करेगा… वे जो हार के आए थे ना एशिया कप, विश्व कप, वे लोग ही अगले वर्ल्ड कप में नजर आएंगे, वे थर्ड क्लास केएल राहुल, भुवी इन्हीं लोगों को मौका मिलेगा देखना।’
@Sanjeev23062991 ने लिखा, ‘उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं, भुवनेश्वर और ऋषभ पंत जैसे फ्लॉप खिलाड़ी पसंद हैं। उन्हें बहुत से मौके भी मिल रहे हैं। सुधर जाओ वरना तुम्हारे ये सारे … तुम्हें बर्बाद कर देंगे।’
@vindaT83317288 ने लिखा, ‘खिलाए तो नहीं उसे, जब आपकी योजना में मोहम्मद सिराज है तो आपने शमी की जगह उसे क्यों नहीं खिलाया। अब अचानक से आप सिराज को ले आए, जब मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप खिलाना ही नहीं है तो नए गेंदबाजों को क्यों नहीं खिलाते।’ @abhisek_tanmay ने लिखा, ‘ऐसे ही बर्बाद करोगे इसका (उमरान मलिक) टैलेंट… जैसे शिखर धवन को चुना नहीं, क्योंकि थर्ड क्लास केएल राहुल…, शिखर धवन को चुना नहीं गया… क्या राजनीति है।’