फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारत-कोलंबिया के बीच ग्रुप स्टेज का मैच दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया, जिसमें काफी मशक्कत के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा। फुटबॉल में भारत की स्थिति और प्रदर्शन को देखते हुए उसके नॉकआउट दौर में जाने की संभावना ना के बराबर है, लेकिन मेजबान अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि मेजबान भारत अपने पहले फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज जीत के साथ नहीं कर सका था।
6 अक्टूबर को खेले गए मैच में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ग्रुप-ए के मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी। अमेरिका ने पहले हाफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे। मैच का पहला गोल अमेरिका के कप्तान जोस सर्जेट ने 30वें मिनट में किया। क्रिस डर्किन ने 51वें मिनट में और एंड्रयू कार्लोटन ने 84वें मिनट में दो गोल दागे। भारत की हार की एक वजह दोनों छोरों पर उसकी नाकामी रही, जहां से अमेरिका ने कई बार भारतीय खेमे में आक्रमण किया।
यहां देख सकेंगे लाइव मैच…
अंग्रेजी: SONY TEN 2, SONY TEN 2 HD, SONY ESPN, SONY ESPN HD
हिंदी: SONY TEN 3 and SONY TEN 3 HD, DD Sports
ऑनलाइन: SonyLiv app (सभी मैच शाम 5 और रात 8 बजे से शुरू होंगे)
अमेरिकी टीम ने शुरू से ही मेजबानों पर दबाव बनाए रखा। भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी और दबाव साफ नजर आ रहा था। दोनों हाफ के अंत में उसने कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन उन्हें अंजाम तक नहीं पहुंचा सकी थी।
अमीने गोइरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने रविवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-ई के पहले मैच में न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से मात दी। न्यू कैलेडोनिया ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अपने पहले ही मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में दो बार की खिताबी विजेता मेक्सिको के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद ईरान के कोच काहतान चिथीर ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले यूरोप में प्रशिक्षण का अवसर हासिल नहीं कर पाई। सॉल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को खेला गया मैच दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इससे पहले 8 अक्टूबर को खेले गए मैच में अमीने गोइरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने ग्रुप-ई के पहले मैच में न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से मात दी। न्यू कैलेडोनिया ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अपने पहले ही मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।

