100 दिनों से भी ज्यादा समय से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब भी यह युद्ध थमता नहीं दिख रहा है। इस युद्ध को लेकर हर किसी की अपनी राय है। कोई इजरायल का समर्थन कर रहा है तो कोई हमास का। इस बीच इजरायल के एक स्टार फुटबॉलर को मैदान पर युद्ध से जुड़ा संदेश देने के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
सगीव ने पट्टी पर लिखा खास संदेश
इजरायल के फुटबॉलर सगीव जेहेजकेल फुटबॉल क्लब एनटाल्यपर के लिए खेलते हैं। रविवार को वह टॉप-फ्लाइट लीग मैच खेलने के लिए तुर्की गए थे। ट्रैबसनस्पोर के खिलाफ गोल करने के बाद इस खिलाड़ी ने कैमरे पर हाथ दिखाया जिसपर संदेश लिखा। उनके हाथ पर बंधी पर लिखा था,’100 दिन 07/10’। इस संदेश का ताल्लुक 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले का था। साथ ही 130 से अधिक इजरायली को बंधक बनाकर रखने का संदर्भ दिया गया है।
जांच के दिए गए आदेश
तुर्की के जस्टिस मिनिस्टर ने ट्वीट करके कहा कि इस खिलाड़ी को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। खिलाड़ी पर गाजा में इजरायल के हमलों के समर्थन का आरोप है। क्लब ने भी इस खिलाड़ी को निलंबित कर दिया है और साथ ही उनके साथ करार खत्म करने के लिए वकीलों से बातचीत करना भी शुरू कर दिया है।
सगीव ने कहा किसी को भड़काना नहीं चाहता था
सगीव को एनटालया कोर्ट हाउस में लाया गया। वहां बयान देते हुए इस फुटबॉलर ने कहा, ‘मैंने किसी को भड़काने के लिए कोई मैसेज नहीं लिखा। मैं जंग का समर्थक नहीं हूं। गाजा में कई इजरायली सैनिक बंधक है।
’ इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के 100वें दिन रविवार को यूरोप और पश्चिम एशिया में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइलियों की रिहाई और गाजा में संघर्षविराम की मांग की। इजराइल में, बंधकों के परिवारों ने शनिवार रात तेल अवीव में 24 घंटे की रैली निकाली और इजराइल सरकार से उनके प्रियजनों की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।