आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले हरभजन सिंह मैदान पर जितने मस्तमौला हैं, उतने ही सोशल मीडिया पर मुखर भी। हाल ही में ट्विटर पर उनकी एक यूजर से बहस हो गई। दरअसल हरभजन सिंह ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 6 जीत लगातार, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमें इसे बरकरार रखना है। इसके बाद उसी ट्वीट के जवाब में एक यूजर अमरजीत सिंह रीन ने लिखा, आपको टीवी शोज के दौरान पगड़ी पहननी चाहिए। सिख धर्म पर रहम करो। इस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने अमरजीत के ट्वीट के जवाब में लिखा, आप मुझे सिख धर्म न सिखाएं। आपको लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं कि उन्हें ये करना है या वो। इसके बाद अमरजीत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, मैं सभी लोगों ने अनुरोध करता हूं कि इसे मुद्दा न बनाएं। यह मेरी एक ख्वाहिश थी, जिसे मैंने हरभजन के सामने रखा। इसलिए ट्वीट करना बंद करें।
बता दें कि सोमवार को ही हरभजन सिंह टी20 क्रिकेट में 200वां लेने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 19वें गेंदबाज बने हैं। आईपीएल के 28वें मैच में हरभजन ने यह कारनामा किया। उन्होंने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। उनसे पहले अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए हैं।
Plz don't teach me what Sikhism is mr Amarjeet.. u don't need to tell people to do this or that.. https://t.co/eP3U5wDLw4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 23, 2017
Wear this like turban in your TV programs. Have mercy on Sikhism
— Amarjeet Singh Reen (@AmarjeetReen) April 23, 2017
I request to all don't make it a issue. It was simply my wish which I put before Harbhajan. Kindly stop tweeting
— Amarjeet Singh Reen (@AmarjeetReen) April 23, 2017
Dear Harbhajan when I saw you in this profile pic with black turban it fascinated me. My intensions were not wrong may be my word meaning
— Amarjeet Singh Reen (@AmarjeetReen) April 23, 2017
स्मिथ को बोल्ड करने से पहले हरभजन सिंह ने करण शर्मा की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। जिसके बाद हरभजन सिंह ने स्मिथ को बोल्ड किया और उन्होंने काफी आक्रामक जश्न मनाया। हरभजन सिंह मौजूदा आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। हरभजन ने अबतक 7 मैचों में सिर्फ 4 ही विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की है। हरभजन ने सिर्फ 5.88 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। हरभजन ने एक भी मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 30 रन नहीं दिए हैं। हरभजन ने अपने 225वें टी-20 मुकाबले में 200 विकेट पूरे किए हैं। अभी तक खेले 225 मैचों में हरभजन ने 25.31 की औसत से 200 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है 5/18 रहा है। बात अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो उन्होंने अब तक 28 मैचों में 25.32 की गेंदबाज़ी औसत से 25 विकेट हासिल किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4/12 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है।
