न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को भारत के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाने का काम किया। 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे वनडे में बोल्ट की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आए। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बोल्ट के धारदार गेंदबाजी के सामने महज 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में आठ विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बोल्ट से पहले पाकिस्तान के वकार युनूस ने यूएई के खिलाफ 53 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। वहीं भारत के खिलाफ बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2005 में शेन बॉन्ड ने बुलावायों में भारत के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट झटकने का काम किया था।
इसके बाद इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर पांच विकेट हासिल किया। बोल्ट के अलावा ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली, शॉन पोलाक, मखाया एंटिनी किसी एक टीम के खिलाफ 100 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इस मैच के दौरान भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पंड्या (16), कुलदीप यादव (15) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।
डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नौ रन बनाए। वनडे में भारत का न्यूनतम स्कोर 54 रन है जो उसने शारजाह में 2000 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने दाम्बुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन बनाए थे। इस हार के बावजूद भारत ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच तीन फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।