ICC Player of the Month: भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (नवंबर 2023) का खिताब जीत लिया। इसके लिए ट्रेविस हेड के साथ ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नामांकित किया गया था, लेकिन हेड का नवंबर में किया गया प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों पर भारी पड़ा और उन्होंने इस सम्मान को हासिल कर लिया। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नवंबर महीने में शमी और मैक्सवेल ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन हेड की एक ही पारी ने इनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।

हेड ने भारत के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में ट्रेविस हेड उंगली में चोट की वजह से टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन जब उन्होंने वापसी तब उसे यादगार बना दिया और उन्होंने अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल और फिर फाइनल में अहम पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वैसे कंगारू टीम ने उन पर इतना भरोसा दिखाया था कि चोटिल होने के बाद भी उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया था।

भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हेड ने खेल को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के शुरुआती 3 विकेट 47 रन पर गिर गए थे, लेकिन हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन की पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 15 चौके लगाए।

हेड ने सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया

हेड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल पिच पर कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 48 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली थी। उनकी यह पारी टीम के लिए सबसे अहम साबित हुई थी। वहीं नवंबर 2023 महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद हेड ने इसका श्रेयस अपने टीम के कप्तान पैट कमिंस, साथी खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं को दिया जिन्होंने उन पर विश्वास बनाए रखा। हेड ने कहा कि मैं भाग्यशाली था कि मेरा हाथ टूटने के बाद भी टीम ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा और इसके बाद मेरी बारी थी। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैनें जो पारी खेली थी उसे में सबसे बेस्ट मानता हूं।