Australia playing XI for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इस साल भारत और श्रीलंका में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल 8 मार्च को होगा। इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान गुरुवार को किया। इस अहम टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिस टीम का ऐलान किया है वो काफी मजबूत दिख रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया को काफी मशक्कत करनी है और इस टीम को एक शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। अब आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन एआई ने किया।
तिलक नंबर 4, अभिषेक-निसांका ओपनर; बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025
एआई के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड करेंगे जबकि बैटिंग क्रम में तीसरे स्थान पर टीम के विकेटकीपर जोश इंगलिश को रखा गया है। स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस टीम में बल्लेबाज क्रम में चौथे नंबर पर रखा गया जबकि पांचवें और छठे नंबर पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को जगह दी गई।
एआई ने कंगारू टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में 7वें नंबर पर मार्कस स्टोइनिस को रखा जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। टीम में स्पिनर के रूप में एडम जंपा को जगह दी गई जबकि तेज गेंदबाज के रूप में पैट कमिंस, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया।
अभिषेक, तिलक, रोहित इस स्थान पर; ICC ने चुने वनडे, टी20, टेस्ट के टॉप 3 बैटर, बॉलर, ऑलराउंडर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंंस, एडम जंपा, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जेवियल बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, मार्कस स्टाइनिस, एडम जाम्पा, मैथ्यू शॉर्ट।
