ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए कौन उनकी टीम के मुख्य ओपनर बल्लेबाज होंगे। इसके लिए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड का नाम बताया गया। ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि वो और उनकी टीम के आक्रामक बल्लेबाज हेड अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में बैटिंग ऑर्डस का नेतृत्व करेंगे। हेड इस वक्त टी20आई बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं।
मार्श और हेड करेंगे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन
मिचेल मार्श ने 10 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निकट भविष्य में मैं और हेड ही ओपनर की जिम्मेदारी निभाएंगे। जाहिर है हमने साथ में काफी खेला है और हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं और हम वहीं से शुरुआत करेंगे। हालांकि इस जोड़ी ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक साथ कंगारू टीम के लिए ओपनिंग नहीं की है।
हेड और मार्श ने वनडे में अब तक जबरदस्त साझेदारी बना ली है और सिर्फ 5 पारियों में दोनों ने 70.50 की औसत के साथ 282 रन बनाए हैं। अब तक सभी प्रारूपों में इन दोनों के बीच 14 साझेदारी हुई जिसमें दोनों ने 504 रन बनाए हैं जिसमें एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पार्टनरशिप शामिल है। मार्श ने अपनी टीम के पावर-हिटर टिम डेविड की भूमिका के बारे में बात की जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था।
मार्श ने बताया कि हमने इस बारे में बात की है और हमने वेस्टइंडीज में देखा कि जब उन्हें ऊपर बैटिंग के लिए भेजा तो उन्होंने क्या किया। उनकी बैटिंग ऐसी ही है कि वो जितनी ज्यादा गेंदों का सामना करेंगे उम्मीद है वो उतने ही ज्यादा मैचों में हमें जीत दिलाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है और हम टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।