टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स उस समय इंटरनेट पर छा गईं, जब उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए टापलेस वीडियो डाला जिसमें वह ‘आई टच माइसेल्फ’ गाना गा रही हैं। इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने शरीर को हाथ से ढका हुआ है और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क आस्ट्रेलिया के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के बैंड द डिविनिल्स का 1991 का गाना गा रही हैं।

सेरेना ने पोस्ट में लिखा, ‘‘इस बार स्तन कैंसर जागरूकता माह पर मैंने द डिविनिल्स के वैश्विक हिट ‘आई टच माइसेल्फ’ को रिकार्ड किया जिससे कि महिलाओं को याद दिलाऊं कि वे नियमित रूप से स्वयं का निरीक्षण करें।’’

Serena Williams,Sports,Tennis,Venus Williams, Serena Williams playe tennis in black suit, Serena Williams black suit, Serena Williams black suit game, Serena Williams play in black dress

उन्होंने कहा, ‘‘हां, ऐसा करते हुए मैं असहज हो गई लेकिन मैं ऐसा करना चाहती थी क्योंकि यह पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मुद्दा है। जल्दी पता चलना महत्वपूर्ण है- इससे काफी सारी जानें बचाई जा सकती हैं।’’

चाइना ओपन से ले चुकीं हैं नाम वापस: अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चीन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसी भी संभावना है कि वह बाकी के बचे इस सीजन में कोर्ट पर नहीं उतरें। इसके पीछे अमेरिकी ओपन के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका के हाथों फाइनल में मिली हार और मैच के दौरान और बाद में उनके व्यवहार से पैदा हुए विवाद को बताया जा रहा है। चीन ओपन की शुरुआत शनिवार (28 सितंबर) से हो चुकी है, लेकिन इसके ड्रॉ में सेरेना के अलावा उनकी बहन वीनस का नाम भी नहीं है।