टोक्यो पैरालंपिक में रविवार को भारत ने दूसरा मेडल जीत लिया है। टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल के सिल्वर मेडल के बाद हाई जम्प में एथलीट निषाद कुमार ने भी भारत के लिए रजत पदक जीता है।
निषाद कुमार ने 2.06 मीटर के अपने पर्सनल रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने इस उंचाई तक हाई जम्प लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। निषाद ने मेडल पर कब्जा करने के साथ ही नया एशियन रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।
निषाद कुमार की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने लिखा है कि, ‘टोक्यो से एक और खुशखबरी आ गई है। बहुत खुशी हुई ये जानकर कि निषाद कुमार ने हाई जम्प में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। वे एक शानदार एथलीट हैं । उनको इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं।’
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के नाम एक और मेडल आया है। निषाद कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं। आपने देश का नाम रोशन करते हुए सभी को गर्व महसूस करवाया है।’
इससे पहले रविवार सुबह टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने भारत का पैरालंपिक 2020 में खाता खोला और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। हालांकि, उनको फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी यिंग झोऊ के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया।
आपको बता दें कि डिस्कस थ्रो का फाइनल मुकाबला जारी है। जहां भारत के विनोद कुमार प्रतिभाग कर रहे हैं। विनोद ताजा समाचार मिलने तक काफी देर तक नंबर दो पर रहने के बाद नंबर तीन पर फिसल गए हैं। उनका बेस्ट थ्रो 19.91 मीटर का रहा है। यानी यहां भी आज भारत के लिए राषट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीसरे मेडल की उम्मीद बरकरार है।