इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके दिनेश कार्तिक अब नई टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। कार्तिक अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कराइकुडी कालाई की ओर से खेलते दिख सकते हैं। उनके अलावा तूती पैट्रियॉट्स में आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर भी इसमें दिखाई दे सकते हैं। कार्तिक को इस सीजन पैट्रीयॉट्स ने रिटेन नहीं किया है।

सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में स्थान दिया गया है। ये दोनों सीरीज 17 जुलाई को खत्म हो जाएगी, जिसके बाद वह लीग में शामिल हो जाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है, “मैं पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाऊंगा, इसके बाद मुझे पूरा यकीन है कि मैं बाकी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो पाऊंगा।”

बात अगर स्पिनर अश्विन की करें, तो वह लीग के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। अश्विन टीम के कप्तान और जगदीसन उप कप्तान रहेंगे। अश्विन के जाने के बाद डिंडीगुल ड्रेगन उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे।

कराइकुडी कालाई फ्रेंचाइजी का कहना है कि “हमने शुरू में सोचा था कि हम चार कैप्ड खिलाड़ियों के साथ जा रहे हैं। जब अन्य सभी बेहतरीन विकल्पों के लिए गई, तो हमने सोचा कि अगर इस साल भी नहीं, तो अगले वर्ष कार्तिक हमारे लिए खेल सकते हैं और सीजन के दौरान ये अच्छा खेलेंगे। हमारे कप्तान, संभवतः, अनिरुद्ध श्रीकांत कार्तिक की अनुपस्थिति में बन सकते है।”

दिनेश कार्तिक ने 23 टेस्ट की 37 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 1000 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 79 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 17 बार नाबाद रहते हुए दिनेश 1496 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कार्तिक 9 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में दिनेश कार्तिक 19 मुकाबलों में 269 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 168 मैचों में 16 अर्धशतकों की मदद से 3401 रन बनाए हैं।

वहीं रविचंद्रन अश्विन 57 टेस्ट की 107 पारियों में 311 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 111 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 150 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25/4 रहा। वहीं 46 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में अश्विन 52 विकेट झटक चुके हैं।