शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जबकि टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। इस सीजन में तिलक वर्मा हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तिलक वर्मा ने इस टीम के लिए इस सीजन के अपने पहले ही मैच में एसेक्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
तिलक ने खेली धैर्यभरी पारी
एसेक्स के विरुद्ध तिलक वर्मा पहली पारी में चौथे नंबर पर तब बैटिंग करने आए जब उनकी टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने काफी धैर्यपूर्वक बैटिंग की। तिलक वर्मा की पहचान आक्रामक बैटर के रूप में की जाती है, लेकिन उनकी इस पारी ने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर वो संयम के साथ भी खेल सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया।
तिलक वर्मा ने 239 गेंदों पर पूरा किया शतक
तिलक वर्मा ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए शतक लगाया और उन्होंने अपना शतक 239 गेंदों पर पूरा किया। हालांकि इस पारी में उन्होंने 241 गेंदें खेली, लेकिन 100 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तिलक ने अपनी इस इनिंग के दौरान 3 बेहतरीन छक्के और 11 चौके जड़े जबकि 311 मिनट तक उन्होंने बल्लेबाजी की। ब्रेन ब्राउन के साथ मिलकर उन्होंने 5वें विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को संभालने का काम किया।
डेब्यू मैच में तिलक ने जड़ा शतक
तिलक वर्मा पहली बार किसी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और उन्होंने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक लगाया। हैम्पशायर के लिए उन्होंने इस मैच के जरिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया था। वैसे ओवरऑल ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा। तिलक ने अब तक भारत के लिए 4 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तिलक वर्मा को अभी भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।
