गोल्फ लेजेंड टाइगर वुड्स जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहे, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उतनी ही चर्चा में रहे। उनकी डेटिंग लाइफ अखबारों की सुर्खियों का हिस्सा रही है। कभी कोई मॉडल तो कभी कोई एक्ट्रेस, और अब टाइगर वुड्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक्स बहू के साथ इश्क लड़ा रहे हैं।

टाइगर वुड्स ने शेयर की तस्वीर

टाइगर वुड्स ने सोशल मीडिया पर खुद तस्वीरें शेयर करके इस बात का खुलासा किया। वुड्स ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की एक्स वाइफ वैनेसा ट्रंप को डेट कर रहे हैं। वुड्स ने वैनेसा के साथ तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वह दोनों साथ खड़े हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वैनेसा उन्हें गले लगाकर लेटी हुई हैं।

टाइगर वुड्स ने लोगों से की अपील

वुड्स ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ मेरी ज़िंदगी बेहतर है! हम साथ मिलकर ज़िंदगी की यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। इस समय हम अपने दिल के करीब सभी लोगों की ओर से प्राइवेसी की सराहना करेंगे।’इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इनमें डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका का रिएक्शन भी शामिल है।

इवांका ट्रंप का रिएक्शन

इवांका ट्रंप ने टाइगर वुड्स की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’ ऐसा माना जाता है कि इवांका और वैनेसा काफी करीब हैं और जब तक वैनेसा ट्रंप परिवार का हिस्सा थी वह दोस्त की तरह रहती थीं। वही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जूनियर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर वैनेसा के नए रिश्ते को लेकर खुश हैं। उन्हें खुशी है कि वैनेसा जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। वैनेसा और जूनियर डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं। उनका सबसे बड़े बेटे का जन्म साल 2007 में हुआ था।

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की प्लेइंग 11: अपनी ही पूर्व टीमों के खिलाफ खेलेंगे ऋषभ पंत और केएल राहुल, ये है दिल्ली और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11