गुजरात टाइटंस (जीटी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल (डीसी) को 2 अप्रैल की रात 14 रन से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में भी उसके ऑलराउंडर विजय शंकर का खराब फॉर्म जारी रहा। विजय शंकर ने 20 गेंद में सिर्फ 13 रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने में लगातार नाकाम रहने के बाद विजय शंकर फिर से चर्चा का विषय बने।
विजय शंकर की लगातार खराब फॉर्म को देखकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भड़क गए। यह ऑलराउंडर ट्विटर पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया था। टूर्नामेंट की नई फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान थे।
टीम मैनेजमेंट का यह फैसला तब बिल्कुल गलत साबित हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने उनको 7वें ओवर की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। विजय शंकर को लेकर ट्विटर पर तरह-तरह के कमेंट्स किए गए और मीम्स शेयर किए गए। किसी ने लिखा कि विजय शंकर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना तो क्रिकेट आतंकवाद है। वहीं, किसी ने विजय शंकर को घर का गुंडा बताया। ऐसे ही कमेंट्स और मीम्स को आप नीचे पढ़ और देख सकते हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में विजय शंकर 6 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे। उस मैच में दुष्मंता चमीरा ने उन्हें तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया था। विजय शंकर के पास श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था। हालांकि, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने उस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
बता दें कि विजय शंकर की ही अगुआई में तमिलनाडु ने 22 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का खिताब जीता था। विजय शंकर ने उस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 66.33 के औसत से 6 मैच में 199 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में विजय शंकर को एक करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर को 3D खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल तक वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
