इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 खत्म हो चुका है। इस सीजन ने आईपीएल को नया चैंपियन दिया। आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने कहा था कि युजवेंद्र चहल शायद पेन किलर लेकर खेल रहे हैं। हालांकि, अब पंजाब किंग्स की तगड़ी समर्थक और युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने भारतीय गेंदबाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

लड़े, डटे रहे और अंत तक खेले

महविश ने 5 जून को इंस्टाग्राम पर वीडियो और कई तस्वीरें शेयर कीं। वीडियो में वह पंजाब किंग्स का झंडा लहरा रही हैं। वहीं, तस्वीरों में युजवेंद्र चहल, टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर, हेड कोच रिकी पोंटिंग, यश ठाकुर, मुशीर खान और प्रियांश आर्या के साथ नजर आ रही हैं। महविश ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वे लड़े, डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले!’

चहल एक योद्धा हैं: महविश

उन्होंने लिखा, ‘…और युजवेंद्र चहल के लिए विशेष पोस्ट, क्योंकि लोगों को यह नहीं पता कि दूसरे मैच में ही उनकी पसलियां टूट गई थीं। बाद में उनकी अंगुली भी टूट गई, जिससे वह गेंदबाजी करते थे, लेकिन इस इंसान ने पूरा सीजन 3 फ्रैक्चर के साथ खेला! हम सबने उसे दर्द से चीखते और रोते देखा है, लेकिन उसे कभी हार मानते नहीं देखा! मेरा मतलब है कि तुममें योद्धा जैसी हौसला है यार।’

IPL 2025, Preity Zinta, Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash, RJ Mahvash Reveal About Yuzvendra Chahal
आईपीएल 2025 के दौरान प्रीति जिंटा और युजवेंद्र चहल के साथ महविश। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@rj.mahvash)

महविश ने लिखा, ‘टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही! इस साल इस टीम का समर्थक होना सम्मान की बात है! आप लोगों ने अच्छा खेला। इन तस्वीरों में सभी लोग मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं! साथ ही, RCB और प्रशंसकों को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने खेला और कड़ी मेहनत की! क्रिकेट, और आईपीएल। …हे भगवान फिर से! हम भारतीयों के लिए वाकई एक त्योहार।’

चहल जहां पैपराजी की नजर से बचते नजर आए। पीछे महविश भी चल रही थी। पैपराजी चहल की तस्वीरें लेने लगे और उन्हें आवाज देने लग। चहल ने उन्हें मना कर दिया। वहीं, महविश ने कैमरे की तरफ देखकर स्माइल की और आगे बढ़ गईं। उनका यह रिएक्शन लोगों का पसंद आया। नीचे आप भी वह वीडियो देख सकते हैं।