अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक जड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास क्षण होता है लेकिन क्या आप जानते हैं 8 बल्लेबाज ही ये रिकॉर्ड बना सके हैं लेकिन अफसोस कि इस फेहरिस्त में भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं रहा। आइए, हम आपको इन बल्लेबाजों की उन शानदार ऐतिहासिक पारियों को फिर से याद दिलाते हैं…

मोहम्मद यूसुफ: 17 अप्रैल 2002 को शारजाह कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 129 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनके इस योगदान की बदौलत पाकिस्तान ने 217 रन से विशाल जीत दर्ज की थी।

कुमार संगाकारा: इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 27 फरवरी 2004 को कोलंबो में अपने 100वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी लेकिन उस मैच में कंगारू टीम की ओर से माइकल कैसप्रोविच ने 45 रन देकर 5 विकेट झटके और मेजबान श्रीलंका मुकाबले को 40 रन से हार गया।

PICS: महेंद्र सिंह धोनी की क्रश थीं दीपिका लेकिन खास दोस्त की खातिर कुर्बान की अपनी मोहब्बत!

क्रिस गेल: इंग्लैंड के खिलाफ 6 जुलाई 2004 को गेल ने नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। आपको बता दें कि 100वें अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी इसी बल्लेबाज के ही नाम है।

गॉर्डन ग्रीनिज : वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 18 अक्टूबर 1988 को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली थी लेकिन अफसोस इनकी ये कोशिश टीम के काम ना आ सकी और विंडीज टीम मुकाबले को हार गई थी।

 

क्रिस क्रेन्स: न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने 19 जनवरी 1999 को भारत के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम ने 70 रन से जीत दर्ज की।

मार्क्स ट्रेस्कोथिक: इस बल्लेबाज ने 16 जून 2005 को बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 100 रन की इनिंग खेली थी। इसके दम पर एकतरफा मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया था।