क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। किस गेंद पर पासा पलट जाए, कहा नहीं जा सकता। लेकिन कई बार बॉलर्स की कहर बरपाती गेंदों को बल्लेबाज समझ नहीं पाते और चोटिल हो जाते हैं। शोएब अख्तर ने सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को रिटायर्ड हर्ट करके पवेलियन भेजा है। आज आपको रूबरू कराते हैं, उन बल्लेबाजों से जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट हुए हैं।

दिलीप वेंगसरकर: भारत के लिए 1976 से 1992 तक क्रिकेटर खेलने वाले वेंगसरकर टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 185 पारियों में 6868 रन बनाए हैं। इसमें उनके 17 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं 129 वनडे में उन्होंने 3508 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।

इंजमाम-उल-हक: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं। 5 बार गेंदबाजों ने उन्हें चोटिल कर पवेलियन भेजा है। 1992-2007 तक पाक टीम का हिस्सा रहे इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए हैं। 378 वनडे मैचों में इंजमाम ने 10 शतक और 83 अर्धशतक की मदद से 11739 रन बनाए हैं।

बिल लॉरी: 67 टेस्ट मैच खेलने वाले अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लॉरी ने 123 पारियों में 5234 रन बनाए हैं और वह 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं। उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 210 रन है। उन्होंने 13 शतक और 27 अर्धशतक बनाए हैं। जबकि उन्होंने कुल एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए थे।

जैफ्री बॉयकॉट: इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी रहे जैफ्री बॉयकॉट ने 108 टेस्ट मैचों में 8114 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 246 नाबाद रहा। उन्होंने 22 शतक और 42 अर्धशतक बनाए। वहीं 36 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 1082 रन निकले, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन उन्हें अपने टेस्ट करियर में 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा था।

बर्ट सुटक्लिफ: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 42 टेस्ट मैच खेलकर 2727 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 230 नाबाद था। लेकिन उन्हें भी तीन बार अपने करियर में पवेलियन लौटना पड़ा था।