ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों के साथ भयंकर हादसा हुआ है। वे मैच खेलने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान टीम बस में विस्फोट हो गया। इस हादसे में क्लब के कई खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त टीम बस के बराबर में एक कार भी चल रही थी। विस्फोट में उस कार की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गईं हैं।
ब्राजील के फुटबॉल क्लब बाहिया ने बताया, ‘हमारे कम से कम तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं। गुरुवार को टीम मैच खेलने के लिए जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में बस के अंदर विस्फोट हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोटक घर में तैयार किया गया रहा होगा।’
बाहिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘गोलकीपर डैनिलो फर्नांडीस अस्पताल में भर्ती हैं। धमाके में बस की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। शीशे के टुकड़े फर्नांडीस के चेहरे पर भी लगे हैं।’ क्लब ने यह भी पुष्टि की कि लेफ्ट-बैक मैथियस बाहिया और फॉरवर्ड मार्सेलो सिरिनो भी चोटिल हैं।
बाहिया ने खून से लथपथ बस की सीटों की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में बस की खिड़कियों में बड़े-बड़े छेद दिख रहे हैं। बाहिया की टीम गुरुवार रात ब्राजील के उत्तर-पूर्व में एक क्षेत्रीय चैंपियनशिप कोपा डो नॉर्डेस्टे में हिस्सा लेने के लिए बस से जा रही थी।
पुलिस बाहिया के गृहनगर सल्वाडोर में हुई इस घटना की जांच कर रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संदिग्धों में बाहिया फुटबॉल क्लब के प्रशंसक भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि बेहतर परिणाम देने के लिए उनकी ओर से खिलाड़ियों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई रही होगी।
मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बाहिया को पिछले साल ब्राजील के दूसरे डिवीजन में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसने अपने पिछले छह में से केवल एक मैच में जीत हासिल हुई है। बाहिया फुटबॉल क्लब के कोच गुटो फरेरा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि टीम ने ‘अपनी गरिमा और पेशेवरता के कारण’ मैच खेलने का फैसला किया था।
फरेरा ने कहा, ‘यह बेवकूफी है, लोगों का मानना है कि इस तरह के कदम एक एथलीट को डराएंगे, जिससे वह अच्छा प्रदर्शन करेगा?’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमेशा कोच खराब होता है, खिलाड़ी खराब होता है। आप समस्याओं का समाधान कैसे करते हैं?’