कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर कई दिग्गज क्रिकेटर शिरकत कर चुके हैं। शो में बातचीत के दौरान वे मजेदार किस्से भी सुनाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान भी कपिल के शो में बतौर गेस्ट आ चुके हैं। इस दौरान इरफान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लेकर भी एक मजेदार किस्सा सुनाया था। वहीं शो के दौरान एक दर्शक ने यूसुफ पठान से गाना गाने की मांग कर दी थी। एक ने उनके सामने शाहरुख खान के गाने पर डांस करने की फरमाइश रख दी।
कपिल ने शो में इरफान से पूछा, ‘यूसुफ भाई शादी के बाद सुधरे या पहले से ही सुधरे हुए थे।’ इस पर इरफान ने हंसते हुए कहा, ‘यह बेचारा शरीफ आदमी है। अल्लाह की गाय है।’ इरफान ने बताया कि दूसरी टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी थोड़ी-बहुत नोकझोंक चलती रहती है। इस पर कपिल ने कहा, ‘आप अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में कुछ बताइए। पिछले दिनों युवी आए थे, भज्जी आए थे, उन्होंने कई लोगों की पोल खोली थी, इसलिए मैं चाहता हूं कि एक-आध आप भी किस्सा शेयर करें हमारे साथ।’ इरफान ने कहा, ‘आप अप्रत्यक्ष रूप से कह रहे हैं कि मैं युवी या भज्जी के लिए कुछ बोलूं।’ कपिल ने कहा, ‘हां।’
इरफान ने कहा, ‘मैं यह किस्सा अगर बताऊंगा तो युवी मुझे मार देगा, लेकिन फिर भी हिम्मत करके बता देता हूं। एक बार हम लोग बॉम्बे में थे। युवी को एक लड़की पसंद थी, लेकिन उनके पास उसका मोबाइल नंबर नहीं था। हम ऐसे ही गपशप लगा रहे थे। युवी मुझसे कह रहा था कि इसका नंबर लेना है, बात करनी है उससे। बड़ी अच्छी लड़की लग रही है। स्वीट सी है। ऐसे करके बात खत्म हो गई।’
इरफान ने आगे बताया, ‘फिर मैंने कहा कि मैं जा रहा हूं कल। मैं फोन करूंगा आपको। मेरा नंबर चेंज हुआ है। तो आप फोन उठा लेना। युवी बोले कि ठीक है कल बात करते हैं, मुझे कुछ काम है। अगले दिन मैंने युवराज सिंह को फोन लगाया नए नंबर से। उन्होंने फोन उठाया नहीं। मैंने अगले ही सेकंड मैसेज डाला। मैंने लिखा, हाय, दिस इज … (वो लड़की का नाम लिख दिया)। मैं बात कर रही हूं। प्लीज कॉल मी बैक। अगले ही सेकंड कॉल आ गया।’
इरफान ने बताया, ‘उधर से युवी कह रहे थे कि हाय, कैसी है? मैंने कहा कि मैं कैसी नहीं हूं, कैसा हूं।’ यह सुनते ही शो में मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे। शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘फिशिंग।’ कपिल ने कहा, ‘अच्छी बात है पाजी। यंग लड़के हैं। बैचलर्स हैं, तो बनता है। यूसुफ भाई तो अब हो गए शादी-शुदा।’ फिर कपिल ने इरफान की तरह देखकर कहा, ‘आप लगे रहो, अच्छा है।’
