ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात हो और स्लेजिंग का जिक्र ना हो, ऐसा असंभव है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी ऑस्ट्रेलिया में ‘स्लेजिंग’ का शिकार हो चुके हैं। जब वह ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टूर पर थे, तब उनके साथ भी ‘स्लेजिंज’ हुई थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने इसका बदला नहीं लिया। पार्थिव पटेल ने 15 साल बदला लिया। पार्थिव पटेल ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सीजन टू (The Kapil Sharma Show Season 2) में इसका खुलासा किया था।

कपिल ने पार्थिव से पूछा था, ‘आप तो देखने में काफी छोटे लगते हैं। क्या कभी आपको भी स्लेजिंग का शिकार होना पड़ा है या आपने कभी स्लेजिंग की है।’ इस पर पार्थिव ने कहा, ‘‘हां मैंने कई बार की है। मेरे साथ हुई भी है। मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में था। मैं अपना चौथा-पांचवां टेस्ट खेल रहा था। वह स्टीव वॉ का आखिरी टेस्ट मैच था। मैं विकेटकीपिंग कर रहा था। मैंने विकेट के पीछे से थोड़ा उनको उकसाने की कोशिश की।’ पार्थिव ने बताया, ‘इस पर उन्होंने गेंद डिफेंस करने के बाद पीछे मुड़कर मुझसे कहा, ‘यू नीड टू शो सम रिस्पेक्ट टू मी, यू आर इन नैपीज वेन आई मेड माई टेस्ट डेब्यू’ (तुम्हें मेरे प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए, तुम उस समय चड्ढी पहनकर घूमते थे, जब मैंने टेस्ट डेब्यू किया था)।’ यह घटना 2003-04 की है।

पार्थिव ने बताया, ‘स्टीव वॉ ने 1985 में डेब्यू किया था और उसी साल मेरा जन्म हुआ था।’ पार्थिव ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैं इस बार (2018-19 में) ऑस्ट्रेलिया टूर पर गया। स्टीव वॉ का बेटा ऑस्टिन वॉ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो एक्स्ट्रा फील्डर्स होते हैं, उसमें से एक था।’ पार्थिव ने बताया कि जब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती, जब वे सब लोग निकल रहे थे, तब उन्होंने स्टीव वॉ के बेटे को उनकी 15 साल पुरानी वाली वही लाइन चिपका दी।

पार्थिव ने बताया, ‘मैंने ऑस्टिन से कहा, यू हैव टू शो सम रिस्पेक्ट टू मी। यू आर इन नैपीज वेन आई मेड माई टेस्ट डेब्यू।’ पार्थिव पटेल 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के सदस्य थे। हालांकि, भारत की उस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में उनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। पार्थिव ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘2003-04 में हम जीत के बहुत करीब पहुंचकर हार गए थे, लेकिन पिछले साल (2018-19) भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा होना अद्भुत था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात है।’