इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड प्रतियोगिता में मेन्स के साथ-साथ महिला क्रिकेटर्स भी दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। गुरुवार को बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने वेल्श फायर के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच की आखिरी 5 गेंद में ना सिर्फ 8 रन डिफेंड किए बल्कि हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को जीत भी दिला दी।

टॉप पर पहुंची वेल्श फायर

वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई और लक्ष्य से सिर्फ 4 रन दूर रह गई। वेल्श फायर ने यह मैच 3 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ वेल्श फायर ने अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल कर लिया। यह टूर्नामेंट में उसकी लगातार तीसरी जीत थी।

शबनम ने चौका लगने के बाद की वापसी

इस मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शबनम इस्माइल ने 20 गेंद में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और यह तीन विकेट उन्होंने आखिरी 5 गेंद की गेंदबाजी में चटकाए। शबनम जब आखिरी 5 गेंद डालने आईं तो बर्मिंघम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आखिरी 5 गेंद में 8 रन डिफेंड भी किए और तीन विकेट झटके। पहली दो गेंद पर ही उन्होंने 5 रन दे दिए थे, जिसमें से एक पर चौका लग गया था, लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया।

द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाली तीसरी गेंदबाज बनी शबनम

शबनम इस्माइल द हंड्रेड प्रतियोगिता के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली तीसरी गेंदबाज बनी हैं। उनसे पहले एलना किंग ने पिछले साल हैट्रिक ली थी। वहीं इस प्रतियोगिता की सबसे पहले हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर के नाम है। उन्होंने 2021 में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए यह हैट्रिक ली थी।