अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 600वां विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। राशिद ने द हंड्रेड मेन्स कॉम्पीटिशन 2024 में 29 जुलाई की देर रात खेले गए मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के पॉल वाल्टर को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम की। राशिद टी20 फॉर्मेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। राशिद से पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने छुआ था।
ड्वेन ब्रावो के 578 मैच में 630 टी20 विकेट हैं। राशिद खान ने 441वें टी20 मैच में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ है। टी20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दो अन्य गेंदबाज हैं। सुनील नरेन (557) और इमरान ताहिर (502 विकेट)।
साल 2015 में डेब्यू करने वाले राशिद खान ने अब तक 441 टी20 मुकाबलों में 600 विकेट चटकाए हैं। उनका 18.25 का गेंदबाजी औसत इस फॉर्मेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ है। राशिद खान का इकॉनमी रेट (6.47) भी अविश्वसनीय है।
बल्ले से भी है शानदार रिकॉर्ड
राशिद का बल्ले के साथ भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 13.78 के औसत और 146.10 के स्ट्राइक रेट 2440 रन बनाए हैं। वह 86 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन है। वह अब तक 180 चौके और 157 छक्के लगा चुके हैं।
T20I में 150 से अधिक विकेट
व्हाइट बॉल क्रिकेट में कलाई के स्पिनर राशिद खान की शानदार लाइन और लेंथ बल्लेबाजों को परेशान करती है। राशिद के 600 टी20 विकेट में से 152 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (अफगानिस्तान और ICC के लिए) में आए हैं। किसी अन्य अफगान गेंदबाज के पास 100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट नहीं हैं। राशिद का 14.13 का गेंदबाजी औसत 100 से अधिक विकेट लेने वाले किसी भी गेंदबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
आईपीएल में भी करते हैं कमाल
राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे। उन्होंने 121 मैच में 21.82 के औसत से 149 विकेट लिए हैं। उन्होंने नए खिलाड़ियों गुजरात टाइटंस के लिए एक अमूल्य भूमिका निभाई। उन्होंने आईपीएल 2022 का खिताब जीता। राशिद ने उस संस्करण में 22.15 की औसत से 19 विकेट लिए थे। गुजरात टाइटंस में शामिल होने से पहले राशिद सनराइजर्स हैदराबाद (2017-2021) का हिस्सा थे।
शक्तिशाली पिंच-हिटर
राशिद ने निचले क्रम में एक शक्तिशाली पिंच-हिटर के रूप में भी धूम मचाई है। इस प्रारूप में उनका 146.10 का स्ट्राइक-रेट उनकी बल्लेबाजी स्टाइल के बारे में बहुत कुछ बताता है। राशिद ने 4 टी20 अर्द्धशतक भी बनाए हैं।
क्या राशिद ले पाएंगे 1000 विकेट?
राशिद खान टी20 क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गुगली एक अलग ही क्लास की है। 25 साल के इस खिलाड़ी का फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र दोनों में ही कोई सानी नहीं है। उम्र के साथ राशिद इस प्रारूप में अब तक के सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं। वह निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट में 1,000 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं।