भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में अपने बल्ले से धूम मचाने के साथ-साथ अब कमेंट्री बॉक्स में भी कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि 20 वर्षीय रोड्रिग्ज ने जारी टूर्नामेंट में अपनी टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के लिए अब तक 5 पारियों में 241 रन बनाए हैं। पिच पर बल्ले का कमाल दिखाने के बाद उन्होंने समय निकालकर कमेंट्री में भी अपना हाथ आजमाया है।

जेमिमा को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेले गए मुकाबले में कमेंट्री करते देखा और सुना गया। उनके साथ कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन के अलावा मार्क बुचर, रोब की भी मौजूद रहे। भारतीय महिला खिलाड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने कमेंट्री बॉक्स के एक्सपीरिएंस को शेयर किया और कई फोटो भी पोस्ट किए।

उन्होंने लिखा कि,’शानदार अनुभव…स्काई क्रिकेट का इस मौके के लिए शुक्रिया…तैयार रहिए कुछ खास होने वाला है।’ उनके इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि,’वेल डन. आपने बहुत अच्छा किया और अच्छा लगा आपको कमेंट्री बॉक्स में ‘ONLY’ नियम फॉलो करते देखकर।’


जिसके जवाब में रोड्रिग्ज ने कार्तिक को धन्यवाद देते हुए उनसे पूछा कि,’थैंक्स डीके, लेकिन नियम ? कौन से नियम ? किसी ने मुझे नहीं बताया कि कोई नियम भी हैं।’


कार्तिक ने भारतीय महिला क्रिकेटर को जवाब देते हुए लिखा कि,’आप नासिर हुसैन और रॉब की (Rob Key) की बात कभी मत सुनिएगा ‘Only Rule’ को लेकर।’ मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए जेमिमा रोड्रिग्ज ने हंसते हुए लिखा कि,’यही उन्होंने मुझे आपके बारे में बताया था कि आप क्या कहेंगे।’


इसके बाद रॉब की ने भी इस कन्वर्सेशन में हिस्सा लिया और कहा कि, ‘वे (जेमिमा) आपके ड्रेस सेंस पर जमकर ठहाके लगाए और घर के पर्दों से की आपकी टी-शर्ट्स की तुलना।’ जिसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा,’अगर आपने ये ट्वीट नहीं किया होता तो शायद उन्हें (जेमिमा) को ये पता भी नहीं होता। उनके कंधे पर रखकर बंदूक मत चलाइए।’

फिलहाल भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्ज फिलहाल इंग्लैंड में शानदार समय गुजार रही हैं। बल्लेबाजी के बाद रोड्रिग्ज ने अपने कमेंट्री के अनुभव को भी खासा एनजॉय किया।