इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेंड मेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के एक से एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को नॉर्थन सुपरचार्जर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे 25 गेंद में 54 रन की विस्फोटक पारी खेली। 216 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए डेविड विसे ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े।
विसे की टीम ने 3 रन से जीता मैच
डेविड विसे की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत नॉर्थन सुपर चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स को 143 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 139 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह सुपर चार्जर्स ने 3 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच में नॉर्थन की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। टीम के शुरुआती 4 विकेट 31 रन पर ही गिर गए थे। विसे की पारी की बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
पार्नेल ने चटकाए 3 विकेट
डेविड विसे की पारी के बाद नॉर्थन सुपर चार्जर्स की ओर से गेंदबाजी भी अच्छी हुई। दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल ने सुपर चार्जर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। रीस टोप्ली और कैलम पर्किंसन को 2-2 विकेट मिले। आदिल रशीद और मैथ्यू शॉर्ट को कोई विकेट नहीं मिला।
दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं डेविड विसे
नॉर्थन सुपर चार्जर्स की जीत में अहम योगदान देने वाले डेविड विसे नामीबिया के ऑलराउंडर हैं और इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। डेविड विसे मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के ही हैं। उनका जन्म Roodepoort में हुआ था। उन्होंने 2013 से 2016 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 वनडे खेले हैं। भारत में हुए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में विसे दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। उसके बाद उन्होंने कई साल तक काउंटी क्रिकेट खेला और फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह नामीबिया से खेलते हुए नजर आए।